
pic
Sanwaliya Seth temple: राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में नोटों के ढेर के फोटो आपने देखे होंगे। हर महीने मंदिर में भक्त दस से बारह करोड़ रुपए भेंट कर जाते हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने दो मिनट में हीं नोटों का पूरा बैग खाली कर दिया। वह अपने परिवार के साथ आई थी। देखते ही देखते बैग में रखे पांच पांच सौ रुपए के नोटों के बंडल महिला और उनके परिवार ने सांवलिया सेठ की प्रतिमा के आगे रखी बड़ी दानपेटी में खाली कर दिए , हाथ जोड़े और फिर वे चलीं गई। बताया जा रहा है कि महिला और उनके परिवार ने दो मिनट में दस लाख रुपए सांवलिया सेठ के मंदिर में भेंट कर दिए। उनकी कोई मन्नत पूरी हुई थी और उस मन्नत के पूरा होने के बाद उन्होनें ये धनराशि मंदिर में चढ़ाई।
दरअसल सांवलिया सेठ के मंदिर की मान्यता है कि यहां कोई भी मन्नत मांगता है तो वह पूरी जरूर होती है। मन्नत पूरी होने पर भक्त अपनी मन्नत के अनुसार भेंट भगवान को चढ़ाते हैं। पिछले दिनों तो एक भक्त ने चांदी का हवाई जहाज भवान के मंदिर में भेंट किया था। उसके बाद एक अन्य भक्त ने चांदी के उपहार मंदिर में भेंट चढ़ाए थे। मंिदर की मान्यता इतनी है कि दुनिया भर से भक्त आते हैं। ये भक्त मंदिर में डॉलर, पॉंड और अन्य तरह की विदेशी मुदा भेंट करते हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में मंदिर में सोने और चांदी की एक दीवार का निर्माण कराया गया है। इसका वजन करीब 118 किलो है।
Published on:
12 Sept 2023 02:53 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
