24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंजिश में मारी सरपंच को गोली, अब होंगे खुलासे

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुछ दिन पूर्व अमृतसर में सरपंच ओम प्रकाश सैनी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Ajay Sharma

May 25, 2020

bullet

bullet

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुछ दिन पूर्व अमृतसर में सरपंच ओम प्रकाश सैनी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
मामले का खुलासा करते हुए आईजी रेंज जयपुर एस सेन्गाथिर और जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए 18 थानों की पुलिस गुत्थी सुलझाने में लगी थी और 7 दिन में हत्या की वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूरी वारदात में अंतरराज्यीय कुख्यात हिमांशु गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था तो वहीं पूछताछ में कुख्यात गैंग द्वारा जयपुर के अन्य दो व्यक्तियों की भी हत्या करने की योजना बनाई जा रही थी उससे पहले ही इन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि अमरसर हत्याकांड के बाद यदि पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जाता तो ये आरोपी जयपुर में दो व्यक्तियों की हत्या करने की योजना बना चुके थे। पुलिस ने बताया कि सरपंच की हत्या 18 मई को आपसी रंजिश व लेनदेन के चलते गोली मारकर की गई थी और हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिनमें नागौर के मकराना में गोली मारकर हत्या करना, जयपुर शहर में झोटवाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर पर गोली मारकर हत्या करने का प्रयास, राजापार्क में फायरिंग करना और जयपुर शहर के कई थाना क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया है।