
rajasthan budget 2024-25: बजट में सरकार ने नौ नई सड़कों की घोषणा की है। इन सड़कों का जाल कई शहरों में बिछेगा और जिस तरह से इन्हें बनाया जाएगा तो विदेशों में चलने जैसा फील आएगा। दरअसल ये सड़कें हरे मैदानों और खेतों के बीच से होकर गुजरेंगी और इसी कारण इनको ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे नाम दिया गया है। इस तरह के नौ एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की है जिनकी लंबाई 2750 किलोमीटर होगी। प्रदेश में इस तरह का पहला ही अनुभव होने जा रहा है। इसके लिए फिलहाल तीस करोड़ की लागत से डीपीआर बनाने का काम होगा और बाद में इन सड़कों को बनाने में कई करोड़ खर्च अलग से होगा।
राजस्थान में बनने वाले ये एक्सप्रेस वे जयपुर किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर 350 किमी। कोटपुतली.किशनगढ़ 181 किमी। जयपु - .भीलवाड़ा 193 किमी। बीकानेर - कोटपुतली 295 किमी। ब्यावर - भरतपुर 342 किमी। जालौर - झालावाड़ 402 किमी। अजमेर - बांसवाड़ा 358 किमी। जयपुर - फलौदी 342 किमी और श्रीगंगानगर - कोटपुतली 290 किमी के होने वाले हैं।
बजट में यह भी बताया गया है कि पांच सालों के दौरान तेरह हजार किलोमीटर लेंथ की सड़कें बनाई जाएंगी और इनको विकसित करने के लिए करीब साठ हजार करोड़ से भी ज्यादा के खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बीच बारिश और अन्य कारणों से प्रदेश में छलनी होने वाली सड़कों के पेच वर्क के लिए करीब 665 करोड़ रूपए का प्रावधान अलग से किया गया है। सड़कों के साथ ही स्टेट हाईवे, बायपास, फ्लाईओवर, आरयूबी के लिए 9 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं।
Updated on:
10 Jul 2024 12:36 pm
Published on:
10 Jul 2024 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
