
mp largest runway
Bangkok Trip: स्लीपर बस के लग्जरी चोर ने एक बार फिर से बड़ी वारदात कर डाली है। स्लीपर लग्जरी बसों तक में अब इस तरह की घटनाएं होने ली है। पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा बड़ा केस है। मामला गांधी नगर थाने मेे दर्ज कराया गया है। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल प्रताप नगर इलाके में रहने वाले सुरेन्द्र कुमार के साथ यह घटना हुई है। सुरेन्द्र अपने साथियों के साथ बैंकॉक घुमने के लिए जा रहे थे।
जयपुर से फ्लाइट नहीं मिली तो दिल्ली से फ्लाइट पकडनी थी। दिल्ली तक पहुंचने के लिए जयपुर से लग्जरी स्लीपर कोच बस बुक की गई। बस नारायण सिंह सर्किल से मिली और सुरेन्द्र कुमार अपना लगेज लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बस में साथ ही बैठे सहयात्री ने बातचीत शुरू कर दी और बातों ही बातों में कुछ खाने को भी दे दिया। उसे खाकर सुरेन्द्र कुमार बेहोश हो गए। इस दौरान सहयात्री ने सुरेन्द्र का लगेज चोरी कर लिया। एटीएम, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, बैग सब ले गया। उसके बाद बैग से एटीएम कार्ड निकाला और उसका पासवर्ड क्रेक कर दस बार लगातार ट्रांजेक्शन किए। इस दौरान करीब तीन लाख साठ हजार रुपए निकाल लिए।
उसके बाद करीब पचास हजार की विदेशी मुदा अलग से निकाल ली। फिर बैग में रखे करीब तीस से चालीस हजार रुपए कैश भी चोरी कर लिए। महंगा मोबाइल भी चुरा लिया। सुरेन्द्र को जब होश आया तो वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती था। होश में आने पर जयपुर निवासी परिजनों को दिल्ली से फोन आया और परिजन सुरेन्द्र को लेन दिल्ली रवाना हो गए। पता चला कि सुरेन्द्र के शरीर पर चोट के भी निशान हैं। उसके साथ मारपीट भी की गई। इस घटना के बाद अब जयपुर में केस दर्ज कराया गया है। इसी तरह का एक मामला पहले भी सामने आया था। जब दिल्ली से लौट रहे एक गायक कलाकार को नशीला बिस्कीट खिलाकर एक जहरखुरान ने लूट लिया था। गायक कलाकार को करीब तीस घंटे के बाद होश आया था।
Published on:
20 Oct 2023 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
