
corona
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की मार झेल रही आम जनता के लिए स्वास्थ्य विभाग खुद कोरोना का डर बढ़ा रहा है। हर दिन रिकॉर्ड संक्रमित मिलने के बावजूद विभाग की ओर से कल ही मरीजों को 3 से 5 दिनों की छुट्टी देने की नीति पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल सुबह के आंकड़ों का फिर रिकॉर्ड टूटा है।
आज 705 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 85379 हो चुकी है। यह राज्य के लिए चिंताजनक हालात दिखाती है। वहीं राज्य में अब कोरोना सेंटर की कमी दिखाई देने लगी है। इसी के चलते कोरोना संक्रमितों को 5 दिनों में ही छुट्टी देने की बात होने लगी है। कोरोना को काबू में नहीं कर पा रहा स्वास्थ्य महकमा कोरोना के एक्टिव केस कम दिखाने की कोशिश में लगा है।
पहले 14 हजार से ज्यादा थे एक्टिव
राजस्थान में रिकवरी रेट अच्छी रही है। इस कारण से एक्टिव केस की संख्या भी स्थिर रही। लेकिन यह भी 14500 के आसपास स्थिर थी, लेकिन आज सुबह के आंकड़ों में यह 13421 ही दर्शाई गई है। एक ही दिन पहले जब राज्य में 1500 से ज्यादा नए संक्रमित और पाए गए, वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़नी थी। इसकी बजाय स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह एक हजार कम कर दिखाई जा रही है।
आज इन जिलों में यह हालात
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह के जारी आंकड़ों में सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 112 नए मरीज मिले हैं। वहीं जोधपुर में 89, अलवर में 56, झालावाड़ में 44, डूंगरपुर में 40, बीकानेर में 38, अजमेर में 37, कोटा में 35, चित्तौड़गढ़ में 34, पाली में 34, उदयपुर में 27, टोंक में 26, सीकर 24, बूंदी में 23, बाड़मेर में 22, बारां में 23, भीलवाड़ा 17, चूरू में 7, गंगानगर में 6, भरतपुर में 6, बांसवाड़ा में 4 और जैसलमेर में एक नए मरीज की पुष्टि की गई है।
आज यहां हुई मौतें
राज्य में आज सुबह 7 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। जयपुर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, गंगानगर, बीकानेर, भीलवाड़ा और अजमेर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 23 लाख 64 हजार 613 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें 22 लाख 77 हजार 602 कोरोना नेगेटिव पाए गए। 1632 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
Updated on:
03 Sept 2020 01:58 pm
Published on:
03 Sept 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
