
आर्मी की स्पेशल ट्रेन में जा रहे ट्रक में अचानक लगी आग
जयपुर। जयपुर जंक्शन से गांधी नगर स्टेशन के बीच आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। दरअसल, आर्मी की स्पेशल ट्रेन जयपुर जंक्शन से गांधी नगर स्टेशन की ओर जा रही थी। इस ट्रेन में कुछ कोच के साथ ही मालगाड़ी के डिब्बे भी अटैच थे। वहीं, कुछ ट्रक भी ट्रेन पर लोड थे। इस दौरान अचानक एक ट्रेन में आग लग गई। अचानक आग की लपटें उठती देख ड्राइवर ने ट्रेन रोकी। उसके बाद आर्मी के जवानों ने पास ही स्थित एक होटल से पाइप लगाकर आग बुझाई। हालांकि कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। लेकिन, तब तक ट्रेन में रखा सामान जलकर खाक हो गया। करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन मौके से रवाना हुई। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
हो सकता था बड़ा हादसा
बता दें कि यदि आगू पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आग की लपटें पूरी ट्रेन को घेर सकती थी। लेकिन, जवानों की सूझबूझ से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। जिससे आग में केवल एक ट्रक का ही नुकसान हुआ।
Published on:
22 Dec 2022 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
