
किराने के सामान से भरा ट्रक पलटा
हरमाड़ा थाना इलाके में अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित लोहामंडी कट पर जोधपुर से जयपुर आ रहा एक ट्रक कट के नजदीक बेकाबू होकर पलट गया। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल चालक और खलासी को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने बताया कि चालक को संभवत है नींद की झपकी आने के कारण वह ट्रक से संतुलन खो बैठा और ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरा किराने का सामान भी फैल गया । बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया गया । पुलिस ने बताया कि हादसे में चालक और खलासी मामूली रूप से घायल हुए हैं । लेकिन जिस जगह हादसा हुआ उस जगह यह इस महीने में तीसरा हादसा है । स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वह कट अक्सर सड़क हादसों को न्यौता देता है । लेकिन इसे दुरुस्त नहीं किया जाता है। हादसे के बाद सड़क पर बिखरे सामान को दूसरे ट्रक में शिफ्ट करवाया।
Published on:
29 Oct 2021 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
