21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसी इंसानियत : मुर्गियों से भरी गाडी पलटी, मुर्गियां लूट ले गए लोग, मदद नहीं की. चालक चीखता रहा

गाडी पलट गई। कुछ लोगों ने मदद की लेकिन अधिकतर लोग मदद करने की जगह मुर्गियों को लूट ले गए। कई मुर्गियों को कुत्ते उठाकर ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Chicken after Loaded

मुर्गा लूट

जयपुर
हरमाड़ा थाना इलाके में सीकर रोड पर आज सवेरे एक सड़क हादसे मंे करीब दो सौ से भी ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई। दरअसल मुर्गियों से भरी हुई पिकअप चैमू से जयपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान अचानक जयपुर सीकर हाइवे पर बड़ पीपली के नजदीक पिकअप का टायर फट गया। पिकअप चालक पिकअप से संतुलन खो बैठा और पिकअप पलट गई।

पिकअप में आधा दर्जन से भी ज्यादा पिंजरे थे जिनमें करीब सात से आठ सौ मुर्गियां ठसाठस भरी हुई थीेे। पिकअप पलटने से मुर्गियों के पिंजरे खुल गए और पिकअप के नीचे दबने से करीब दो सौ से भी ज्यादा मुर्गियों ने दम तोड़ दिया। इस बीच चालक खुद जैसे तैसे बाहर निकला। लेकिन इस दौरान मुर्गियों को लोग ले भागे। कुछ मुर्गियों को श्वान अपने मुंह में दबाकर भाग छूटे।

बाद में पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से पिकअप को सीधा किया। चालक ने पुलिस को बताया कि सवेरे माल भरते समय टायरों के प्रेशर हमेशा की तरह से चैक किए थे। माल जयपुर में कई जगहों पर अनलोड करना था। बाद में पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से पिकअप को सीधा किया। चालक ने पुलिस को बताया कि सवेरे माल भरते समय टायरों के प्रेशर हमेशा की तरह से चैक किए थे। माल जयपुर में कई जगहों पर अनलोड करना था।

लेकिन अचानक सीकर रोड पर आने के दौरान गाडी बेकाबू होने लगी। गाडी को साइड मंे लेकर चैक करने से पहले ही टायर की तेजी से हवा निकल गई और गाडी पलट गई। कुछ लोगों ने मदद की लेकिन अधिकतर लोग मदद करने की जगह मुर्गियों को लूट ले गए। कई मुर्गियों को कुत्ते उठाकर ले गए।