
यहां पर अतिक्रमण हटाने के दौरान 40 फुट खंभे पर चढ़ा युवक
जयपुर। उप जिला प्रशासन व पंचायतीराज विभाग ने पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को जमवारामगढ़ बस स्टैंड पर सड़क सीमा में व पंचायत समिति के सामने आने वाले अतिक्रमणों को हटाया। बस स्टैंड पर शाम पांच बजे पंचायत समिति की ओर से •ाब्त थडिय़ों को जैसे ही क्रेन से हटाने का प्रशासन ने कोशिश की। उसी समय कस्बा निवासी युवक घनश्याम मीना बस स्टैंड पर इंडोर स्टेडियम पर विद्युत वितरण निगम की ओर से गाड़े गए बिजली के खंभे पर चढ़ गया।
बिजली का खम्भा करीब चालीस फुट ऊंचा था। युवक के खम्भे पर चढऩे से बस स्टैंड पर हाहाकार मच गया। युवक के अतिक्रमण हटाने के विरोध में खम्भे से कूदने की धमकी दी तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। प्रशासन ने बस स्टैंड तिराहे पर अतिक्रमण की कार्रवाई को तुरंत रोक दिया तथा मौके से क्रेन व जेसीबी हटा ली। युवक के नीचे उतरने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। खंभे पर चढऩे वाले युवक को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 35 मिनिट चला
तहसीलदार राजेंद्र मीना, विकास अधिकारी गिर्राज मीना व सरपंच जमवारामगढ़ नीलम देवी मीना व युवक के परिजनों ने नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं उतरा। यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 35 मिनिट चला। प्रशासन ने खम्भे के चारों ओर जाल व टेंट लगाने का प्रयास किया। उसी दौरान समझाईश से युवक नीचे उतर आया। युवक के नीचे उतरने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। खंभे पर चढऩे वाले युवक को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
16 Feb 2022 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
