
जयपुर
राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। कोरियर कंपनी के वर्कप्लेस पर मामूली झगड़े में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। परसों शाम को झगड़ा होने के बाद कंपनी के पदाधिकारियों ने दोनो पक्षों को समझाकर मामला रफा दफा कर दिया था। लेेकिन असल में मामला शांत नहीं हुआ था और कल हत्या कर दी गई। मामले की जांच विश्वकर्मा थाना पुलिस कर रही है। उधर परिवार के लोगों ने कांवटिया अस्पताल में हंगामा कर दिया है। शव लेने से इंकार कर दिया गया है। पुलिस को नामजद आरोपियों समेत दस से ज्यादा लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।
चांदपोल बाजार में रहता था शब्बीर, कोरियर कंपनी में काम करता था
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बताया कि बत्तीस साल के शब्बीर की हत्या कर दी गई। वह चांदपोल बाजार में स्थित तोपखाना मौहल्ले में रहता था। वह विश्वकर्मा में स्थित एक कोरियर कंपनी में काम करता था। कोरियर कंपनी के पास फिल्पकार्ट समेत अन्य बड़ी कपंनियों के कोरियर आते थे जिन्हें डिलेवरी करना होता था।
कंपनी का वेयरहाउस विश्वकर्मा में है। बताया जा रहा है कि शब्बीर भी कुछ समय से यहीं काम कर रहा था। शब्बीर परसों शाम वर्कप्लेस पर ही किसी से विवाद हो गया था। आरोप है कि उसके साथ धक्का मुक्की और गाली गलौच की गई थी। उसके बाद कंपनी के अन्य लोगों ने दोनो पक्षों को शांत करा दिया था।
कंपनी के नजदीक ही चाकुओं से गोदकर हत्या, इतने चाकू मारे कि कतरा कतरा खून बह गया
विश्वकर्मा पुलिस ने बताया कि रोड नंबर छह के नजदीक बीती रात शब्बीर की लाश मिली। उसके भाई हनीस ने पुलिस को बताया कि परसों जिन लोगों से उसका झगड़ा हुआ थाए उन लोगों ने अपने दस से बारह साथियों को कंपनी के नजदीक ही कल रात बुलाया और भाई शब्बीर को मार दिया। जब हमने उसकी लाश देखी तो उसके इतने चाकू मारे गए थे कि निशान गिनना मुश्किल हो गया था।
परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों को अरेस्ट नहीं कर लेती वे लोग कावंटिया अस्पताल के मुर्दाघर मे रखे शव को नहीं उठाएंगे। शब्बीर शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Published on:
23 Dec 2022 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
