
फोटो- पत्रिका नेटवर्क
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में पानी की मांग उठाने वाले युवक सूरज माली पर हुए जानलेवा हमले ने प्रदेश में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना के लिए बीजेपी विधायक अर्जुनलाल जीनगर पर सीधा हमला बोला है। गहलोत ने इसे 'लोकतंत्र की हत्या' करार दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि वह 21 सितंबर को कपासन जाकर पीड़ित सूरज माली और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।
अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान में चारों ओर अराजकता का माहौल बन चुका है। बलात्कार, हत्या, चोरी, डकैती जैसे क्राइम आम हो गए हैं। चिंताजनक ये है कि अब भाजपा विधायक ही गुंडागर्दी में शामिल हो रहे हैं। चित्तौड़गढ़ के कपासन में भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर को पानी के लिए किया गया चुनावी वादा याद दिलाने पर युवक सूरज माली पर जानलेवा हमला भाजपा राज में लोकतंत्र की हत्या की नई तस्वीर है।
पूर्व सीएम ने कहा कि पीड़ित युवक के 25 से अधिक फ्रैक्चर आए हैं। युवक की स्थिति ऐसी है कि अभी तक डॉक्टर ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं। क्या भाजपा विधायकों से सवाल पूछने पर आमजन की जान लेने का प्रयास किया जाएगा? क्या पुलिस ऐसे विधायक पर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाएगी? पुलिस ने अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। गहलोत ने कहा कि कल मैं कपासन पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करूंगा।
दरअसल, चित्तौड़गढ़ के धोबी खेड़ा गांव का 20 वर्षीय सूरज माली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कपासन तालाब में मातृकुंडिया बांध का पानी लाने की मांग कर रहा था। उसने बीजेपी विधायक अर्जुनलाल जीनगर को संबोधित करते हुए कई वीडियो पोस्ट किए, जिसमें वह उनके चुनावी वादों को याद दिला रहा था। सूरज का कहना था कि क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है और तालाब में पानी लाने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।
इन वीडियो के बाद सूरज को लगातार धमकियां मिल रही थीं। यहां तक कि उसकी फैक्ट्री के प्रबंधन ने भी उसे वीडियो पोस्ट न करने की सलाह दी थी।
इसके बाद 15 सितंबर की शाम सूरज अपने दोस्त के साथ काम से लौट रहा था, नकाबपोश हमलावरों ने उसे रोककर लोहे की सरियों और पाइपों से बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने उसके पैरों पर कई वार किए, जिससे दोनों पैर टूट गए। गंभीर हालत में सूरज को पहले चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर रेफर किया गया। यहां से अब अहमदाबाद रैफर कर दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी का इस घटना के खिलाफ कपासन में धरना-प्रदर्शन चल रहा है। इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सूरज के लिए न्याय की मांग की थी। कांग्रेस नेताओं ने सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद कपासन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और सूरज का बयान दर्ज किया था। सूरज ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और विधायक पर हमला करवाने का शक जताया है।
कपासन थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है। घटना के चार दिन बाद पुलिस ने तीन आरोपियों मदनलाल गुर्जर (23), राधेश्याम गुर्जर (27) और कैलाश गुर्जर (23) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि हमले के पीछे की वजह और अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके।
Updated on:
20 Sept 2025 02:28 pm
Published on:
20 Sept 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
