26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोर्न साइट्स काे लेकर दूर कर लीजिए अपना भ्रम, जानिए काैनसी वेबसाइट्स देखी जाती हैं सबसे ज्यादा

आम धारणा है कि भारत में पोर्न साइट सबसे ज्यादा देखी जाती हैं, लेकिन आपकाे बता दें कि ये धारणा सही नहीं है।

2 min read
Google source verification
Porn Websites

जयपुर। आम धारणा है कि भारत में पोर्न साइट सबसे ज्यादा देखी जाती हैं, लेकिन आपकाे बता दें कि ये धारणा सही नहीं है। वेब एनालिटिक्स कंपनी एलेक्सा के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पोर्न साइट एक्स वीडियो डॉट कॉम देश में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 20 साइट्स की सूची में बहुत नीचे है। Xvideos.com से ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट्स में Flipkart.com, Onlinesbi.com, Irctc.co.in, Instagram.com आैर Uidai.gov.in जैसी लाेगाें के काम की बहुत सी वेबसाइट्स शुमार हैं।

सूची में 17वें नंबर पर Xvideos

Xvideos दुनिया में सबसे अधिक ट्रैफिक वाली वेबसाइटों में से एक है। Alexa ने इसे भारत में इंटरनेट पर 17वीं सबसे लोकप्रिय वेबसाइट के रूप में स्थान दिया है। भारत से इस साइट पर प्रति व्यक्ति 10.39 प्रेज व्यूज आते हैं आैर इसका 33.20% ट्रैफिक सर्च से आता है। एवरेज टाइम की बात करें ताे इस साइट पर का प्रति व्यक्ति एवरेज टाइम 14:09 है।

Uidai.gov.in 14 वें स्थान पर है। इसके बाद Rrbonlinereg.com 15वें नंबर पर है। यूआईडीएआई की वेबसाइट से पहले इंडियाटाइम्स नंबर 12, 13 नंबर पर Blogspot.in और नंबर 14 पर Instagram.com हैं। इस सूची में शीर्ष 3 डोमेन Google के पास हैं, जबकि फेसबुक नंबर 4 पर आता है। पहले नंबर पर Google.co.in, दूसरे नबर पर Youtube.com आैर तीसरे नंबर पर Google.com है। लिस्ट में Yahoo.com चाैथे आैर Amazon.in पांचवे नंबर पर है।

अमरीका से ज्यादा पोर्न देखा जाता है भारत में

आपकाे बता दें कि भारत में सबसे अधिक देखी गई टॉप 100 वेबसाइटों में 6 पोर्न साइट भी हैं। हैरान करने वाली है कि भारत में अमरीका से भी ज्यादा पोर्न देखा जाता है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा एक्स वीडियो डॉट कॉम देखी जाती है। इसके बाद दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली पोर्न साइट है Xnxx.com।

सबसे अधिक देखी जाने वाली 20 साइट्स
1. Google.co.in
2. Youtube.com
3. Google.com
4. Facebook.com
5. Yahoo.com
6. Amazon.in
7. Onlinesbi.com
8. Wikipedia.org
9. Flipkart.com
10. Newstrend.news
11. Irctc.co.in
12. Indiatimes.com
13. Blogspot.in
14. Instagram.com
15. Uidai.gov.in
16. Rrbonlinereg.com
17. Xvideos.com
18. Sarkariresult.com
19. Stackoverflow.com
20. Rrbonlinereg.in