28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Financial Horoscope Today 5 April 2021 मकर और कर्क राशिवालों को चंद्रमा दिलाएंगे धन—संपत्ति लाभ

career horoscope 5 April 2021 Arthik Rashifal 5 April 2021 Money Financial Horoscope Today 5 April 2021 Money Horoscope Arthik Rashifal Today 5 April 2021 money horoscope 6 April 2021 Financial Horoscope Financial Horoscope Today Money Horoscope Money Horoscope Today Today Arthik rashifal

3 min read
Google source verification
Aaj Ka Arthik Rashifal 5 April 2021 Money Horoscope 5 April 2021

Aaj Ka Arthik Rashifal 5 April 2021 Money Horoscope 5 April 2021

जयपुर. 5 अप्रैल 2021 का दिन व्यापार और व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा है। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर बताते हैं कि सोमवार को एक शुभ योग और एक अशुभ योग बन रहा है। चंद्रमा के राशि बदलकर धनु से मकर राशि में प्रवेश से मकर और कर्क राशिवालों को धन—संपत्ति के लाभ के योग बन रहे हैं। पर इन राशिवालों को आज मानसिक तनाव भी मिल सकता है, इससे राहत पाने के लिए शिवजी की पूजा अवश्य करें।

मेष राशि
अचल संपत्ति आदि के व्यवसाय को नया रूप देने का समय है. आज उचित समय है जब आप अपनी निवेश की गई संपत्ति को बेच डालें. यदि आप सही खरीददार का चुनाव कर लें तो यह आपको सर्वाधिक लाभ दे सकती है. जॉब वालों के लिए सामान्य दिन है.

वृषभ राशि
अगर आप आज अपने को शेयर एवं स्टॉक बॉन्ड से अलग करना चाह रहे हैं तो आपको घरेलू या व्यवसायिक जमीन में निवेश करना चाहिए. प्राइवेट जॉब में वेतन के लिए सोच-विचार कर उठाया गया कदम आपको फायदा पहुंचाएगा.

मिथुन राशि
आज लंबी अवधि के निवेश से बचना होगा क्योंकि यह निवेश आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकेगा. अगर आज आप पुश्तैनी संपत्ति में पूंजी निवेश करेंगे तो आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है. प्राइवेट नौकरी में आप लंबी अवधि के लाभ के लिए योजना बनाएंगे.

कर्क राशि
करियर में तरक्की के आज अच्छे मौके मिलेंगे. आपको बहुआयामी व्यक्तित्व के बल पर आर्थिक लाभ होगा. लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने से आपको सफलता हासिल होगी. हालांकि प्राइवेट जॉब में कड़ी मेहनत की जरूरत है.

सिंह राशि
समस्याओं से निपटने की अपनी क्षमता और धैर्य के बल पर आप आर्थिक मुश्किलों से पार पा लेंगे. व्यवसाय में हड़बड़ी में लिया गया फैसला आपको नुकसान पहुंचा सकता है. जॉब में झटपट पैसा कमाने की बजाय टिकाऊ लाभ के लिए सोचें.

कन्या राशि
विवाद में फंसी अचल संपत्ति का निपटारा आज के दिन निश्चित रूप से होने की संभावना है, इसके लिए प्रयास करें. यह आपके लिए अत्यंत लाभकारी है. निकट भविष्य में जमीन की कीमत काफी बढ़ सकती है. जॉब में अतिरिक्त काम करना पड़ेगा.

तुला राशि
यदि आप अपना व्यापार विदेशों में फैलाना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा समय है. विदेशी निवेश से आर्थिक लाभ के संकेत हैं. संपत्ति खरीदने के भी संकेत हैं. जॉब में आज सोच समझकर लिए गए किसी निर्णय से भविष्य में अच्छा फल मिलने की संभावना है.

वृश्चिक राशि
आज जमीन जायदाद में बड़ा लाभ दृष्टिगोचर हो रहा है. आज आप निवेश कर सकते हैं. अगर आप कोई सौदा तय होने के इंतजार में हैं तो यह उसके लिए सही समय है. प्राइवेट नौकरी में आपके सितारे बुलंदियों पर हैं. निश्चित रूप से आपको कोई बड़ा लाभ होने वाला है.

धनु राशि
बिजनेस में अपनी ही बिरादरी के लोगों द्वारा की गई प्रशंसा आपको खुशी देगी. दोस्तों से मदद मिलेगी. प्राइवेट जॉब में लाभ होने के योग हैं. नौकरी में बदलाव संबंधी कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर अच्छे से गौर जरूर करें.

मकर राशि
आज के दिन आप लंबे समय के लिए किसी सौदे पर निवेश कर सकते हैं. आपको मिलने वाले मौके को जाने नहीं देना चाहिए. किसी नजदीकी सोर्स से जमीन प्राप्त करने का योग है. प्राइवेट नौकरी में सभी अवसरों को परखकर आगे बढ़ें.

कुंभ राशि
बिजनेस के लिए आज पैसा जुटाना कोई मुश्किल काम नहीं होगा. आज के दिन आपके लिए जमीन खरीदना अच्छा रहेगा. अंतिम निर्णय लेने से पहले बाजार के हालात की जानकारी जरूर ले लें. प्राइवेट नौकरी वालों के लिए सबकुछ सामान्य बना रहेगा.

मीन राशि
आज अपने व्यवसायिक साझेदार की सलाह को नजरअंदाज न करें. यहां तक कि अपने घर से जुड़े किसी आर्थिक मामले में भी आप अपने साझेदार की सहमति से ही कोई फैसला लें. इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा. प्राइवेट नौकरी वाले काम पर ही ध्यान दें.