
Rain Alert in Rajasthan : राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को अजमेर में करीब 11 बजे झमाझम बारिश हुई। शहर के कोटड़ा, पुष्कर रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, आनासागर लिंक रोड, लोहागल रोड सहित कई इलाकों में तेज बरसात हुई। नागौर में अलसुबह से ही बारिश का दौर जारी है। संखवास कस्बे में बारिश के कारण चम्पार बस्ती में पानी जमा होकर वंहा के घरों में घुस गया है। बारिश के चलते इस मौहल्ले में पानी की निकासी नहीं होने के कारण करीब चार से पांच फीट पानी भर गया। मौहल्ले में जलभराव रहने से कीचड़ की समस्या बनी हुई है। कीचड़ के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। बारां जिले में अच्छी बारिश हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे। करीब 2.30 बजे से शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरु हुआ। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
बीसलपुर बांध छलकने की राह पर
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक अब तेज होने लगी है। बांध में 48 घंटे के दौरान 11 सेमी तक जलस्तर बढ़ चुका है। आज सुबह बांध का जलभराव 313.70 आरएल मीटर रेकॉर्ड हुआ। हालांकि अब भी बांध छलकने से 1.80 मीटर दूर है लेकिन जिस रफ्तार से अब पानी की आवक हो रही है उससे जल्द ही बांध छलकने की उम्मीद है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ओडिशा के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है। अभी पश्चिम बंगाल, झारखंड के ऊपर अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में है इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। शुक्रवार को अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहने और अधिकतर भागों में बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 29 जुलाई से 1 अगस्त के दौरान पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की सम्भावना है। 29 जूलाई को भी पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों भरतपुर, जयपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय रहने तथा बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
Published on:
28 Jul 2023 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
