1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Aam Aadmi Party: सीएम चेहरा आगे रखकर लड़ेगी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव

राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का सीएम चेहरा अभी तक तय नहीं हो पाया है। यही नहीं अभी तक यही कहा जा रहा है कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस राहुल गांधी का चेहरा सामने रखकर ही चुनाव लड़ेगी।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 15, 2022

राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का सीएम चेहरा अभी तक तय नहीं हो पाया है। यही नहीं अभी तक यही कहा जा रहा है कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस राहुल गांधी का चेहरा सामने रखकर ही चुनाव लड़ेगी। मगर आम आदमी पार्टी राजस्थान में सीएम चेहरा सामने रखकर सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्यसभा सांसद और पंजाब विधानसभा चुनाव के रणनीतिकार संदीप पाठक ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि इस बार राजस्थान में पूरी ताकत से 200 विधानसभा सीटो पर चुनाव लड़ेंगे। जो कार्यकर्ता मौजूद हैं उनको ही टिकट दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारे पास राष्ट्रीय स्तर पर अरविंद केजरीवाल चेहरा है और राजस्थान में जल्द ही लोकल चहेरा सामने लाया जाएगा। पार्टी अब राजस्थान में सर्वे करवाएगी, जिसके जरिए जनता का मूड जाना जाएगा। जनता क्या चाहती है, क्या मुद्दे हैं। सबकी जानकारी जमा की जाएगी। इसके आधार पर ही चुनाव की तैयारी की जाएगी। पार्टी का एजेंडा क्या होगा, इस सवाल पर पाठक ने कहा कि आम जनता का जो एजेंडा है वही हमारा एजेंडा है। भ्रष्टाचार के मामले में हमारा जीरो टॉलरेंस की नीति है और हमारी पार्टी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी। इससे पहले पाठक ने पार्टी के 230 कॉर्डिनेटर्स को प्रशिक्षण भी दिया। कार्यक्रम में संभाग, लोकसभा, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर नियुक्त कोऑर्डिनेटर्स ने हिस्सा लिया। जयपुर में प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागी अपने अपने इलाकों में जाकर स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण दे कर कॉर्डिनेटर्स की बड़ी टीम का निर्माण करेंगे।

ग्राम पंचायतों में लगाएंगे वॉलिंटियर्स

पाठक ने बताया कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सम्पर्क अभियान शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से बातचीत की जाएगी। साथ ही 11 हज़ार 300 ग्राम पंचायतों में वॉलिंटियर्स जाएंगे। संगठन बनाने के लिए नीचे से शुरुआत करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 56 साल राज किया है, लेकिन ना तो स्वास्थ्य पर ध्यान दिया और ना ही शिक्षा पर। प्रदेश में खो खो का खेल चल रहा है, एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा।