
सरकार ने बिना डिमांड के जिले बनाकर लोगों को आपस में लड़ने को छोड़ा-आप
जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा है कि आज प्रदेश में आम नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है, क्योंकि कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, अपहरण आदि कांग्रेस सरकार की पहचान बन चुका है और बीजेपी ने मौन रहकर एक तरह से सरकार का साथ दिया है।
पालीवाल ने कहा कि सीएम गहलोत अपने पूरे कार्यकाल में कुर्सी बचाने के अभियान में लगे रहे और जनता के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया। जनता अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर संघर्ष करती रही। अब जब चुनाव नज़दीक आ गए तो सरकार ने बिना डिमांड के ही जिले बना दिए, जिसकी वजह से प्रदर्शन हो रहे हैं। इसलिए सरकार तुरंत जनहित में निर्णय करे, ताकि इन हिंसक आंदोलनों को खत्म किया जा सके।
बीजेपी ने नहीं निभाई ईमानदार विपक्ष की भूमिका
बीजेपी पर निशाना साधते हुए पालीवाल ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था समेत जनता की तमाम समस्याएं रहीं, लेकिन बीजेपी ने कहीं भी अपना मुख्य विपक्षी दल होने की भूमिका ईमानदारी से नहीं निभाई। जो कि प्रदेश में एक कमजोर और लाचार विपक्ष का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें:-सरकार के गले की फांस बनी नई जिलों की घोषणा-राठौड़
एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं नेता
उन्होंने कहा कि बीजेपी में दर्जन भर से ज्यादा नेता अभी से खुद को सीएम फेस मानते हुए एक दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हैं। बीजेपी के बड़े नेता भले ही एकता की बात करते हों लेकिन प्रदेश में बीजेपी की मौजूदा स्थिति ये है कि हर कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं की गुटबाजी सामने आ ही जाती है।
Published on:
26 Jun 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
