19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

आम आदमी पार्टी का राजस्थान में बनेगा संगठन, अभी तिरंगा रैली पर फोकस

आप नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी सड़कों पर है। केंद्र सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में पूरे देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मगर इस गिरफ्तारी का जयपुर में होने वाली तिरंगा रैली पर कोई असर नहीं होगा। रैली पूर्व में निर्धारित 13 मार्च को ही होगी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिस्सा लेंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 01, 2023

जयपुर। आप नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी सड़कों पर है। केंद्र सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में पूरे देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मगर इस गिरफ्तारी का जयपुर में होने वाली तिरंगा रैली पर कोई असर नहीं होगा। रैली पूर्व में निर्धारित 13 मार्च को ही होगी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिस्सा लेंगे। पार्टी ने रैली के लिए सभी 200 विधानसभा सीटों से कार्यकर्ताओं को जयपुर बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है। कई बड़े नेताओं के दौरे हो चुके हैं। स्थानीय स्तर पर बैठकों के दौरे जा री है। पार्टी ने रैली में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह रैली करीब 10 किमी लंबी होगी। पार्टी चाहती है कि रैली के माध्यम से राजस्थान में चुनावी शंखनाद किया जाए। जितनी ज्यादा भीड़ जुटेगी उतना ही अन्य पार्टियों को सियासी संदेश दिया जाएगा। केजरीवाल के अलवा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिरंगा रैली में शामिल होंगे। रैली के दौरान अन्य पार्टियों के नेता भी आप में शामिल हो सकते हैं।

जल्द खड़ा होगा संगठन

राजस्थान में पार्टी का कोई संगठन नहीं है। मगर मार्च-अप्रेल तक पार्टी राजस्थान में अपना संगठन तैयार करेगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। पार्टी के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने पूरे प्रदेशभर में जो दौरे किए हैं, उसके आधार पर सक्रिय नेताओं को पार्टी में जगह दी जाएगी। मिश्रा के चुनाव प्रभारी बनने के बाद से ही राजस्थान में पार्टी का संगठन नहीं है।

200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

आप पहले ही घोषित कर चुकी है कि वह राजस्थान में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिताउ चेहरों को ही टिकट दिया जाएगा। इसके लिए पार्टी सर्वे भी कराएगी। पंजाब में मिली जीत के बाद पार्टी ने राजस्थान में फोकस कर रखा है। पार्टी दावा कर रही है कि राजस्थान की जनता भाजपा—कांग्रेस के राज से थक चुकी है और उसका रुझान आप पार्टी की तरफ है।