जयपुर। आम आदमी पार्टी ने सीएम गहलोत के बयान पर तंज कसा है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने मान लिया कि उनकी सरकार की विदाई तय है। सीएम ने मंच से स्वीकार किया कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और मेरे घर बैठने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि गहलोत को महंगाई राहत कैंप से फीडबैक मिल गया होगा, जिससे उन्होंने चुनाव से पहले घर बैठने का फैसला कर लिया। इन कैंपों से जनता को कोई राहत मिलती नज़र नहीं आ रही बल्कि उल्टा जनता को घर का काम छोड़कर दिन भर लाइन में लगकर परेशान होना पड़ रहा है। यही कारण है कि खुद मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैंप का जगह-जगह जाकर सरकार की रिपीटीशन के लिए जनता की नब्ज टटोल रहे हैं, कैंप से मिले रुझानों से सीएम निराश होकर रिटायरमेंट वाली बात कह रहे हैं।