7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की जनता को लुभाने के लिए AAP का गारंटी कार्ड जारी, सीएम केजरीवाल ने किए छह वादे

AAP Guarantee Card Issued In Rajasthan : आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान की जनता को लुभाने के लिए गारंटी कार्ड जारी किया। इस मौके पर पंजाब सीएम भगवंत मान सहित राजस्थान प्रदेश के AAP नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

3 min read
Google source verification
app_1.jpg

AAP Guarantee Card

Aam Aadmi Party Guarantee Card issue: आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने सोमवार को जयपुर के टाउन हॉल कार्यक्रम में गारंटी कार्ड लॉन्च किया। इस अवसर पर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और सीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 9 साल पीएम रहने के बाद आज जब चुनाव करीब आया तो एक नया शगूफा लेकर आए और वन नेशन वन इलेक्शन। तो हम इसके खिलाफ है। हमारा नारा है वन नेशन 20 इलेक्शन। करोड़पति के बेटे और किसान के बेटे, दोनों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए तभी देश की तरक्की होगी।

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर राजस्थान की जनता को छह गारंटी दी। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि हमने जहां भी गारंटी दी है वहीं पूरा किया है। अगर इसमें झूठ मिले तो हमें वोट मत देना। तो पहली गारटी है, 24 घंटे मुफ्त बिजली, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। एक देश एक शिक्षा व्यवस्था, सरकारी स्कूलों को दिल्ली जैसा शानदार बनाएंगे। कच्चे टीचरों को पक्का करेंगे। टीचर केवल टीचिंग का काम करेगा। स्वास्थ्य की गारंटी। 18 साल की उम्र की महिला के बैंक खाते में 1000 रुपए देने का वादा। शहीद को एक करोड़ रुपए। कच्चे सरकारी कर्मचारियों को पक्के करेंगे। साथ ही रोजगार का इंतजाम करने का वादा किया।



पंजाब सीएम ने दिखाया आइना

पंजाब सीएम भगवंत मान ने राजस्थान की सरकार के साथ ही भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा। कहा - हम जुमले वाले नहीं हम तो जो कहते हैं वहीं करते हैं। वे दिल्ली में खुलकर काम नहीं करने देते है। कुछ न कुछ अड़चनें लगा देते हैं। पर हम दिल्ली और पंजाब दोनों जगह मोहल्ला क्लिनिक चलाने में सफल रहे। दिल्ली के सरकारी स्कूल इस वक्त सबके सामने उदाहरण हैं।

यह भी पढ़ें - Parivartan Sankalp Yatra : रामदेवरा में राजनाथ सिंह का एलान, इस बार राजस्थान में बनेगी भाजपा की सरकार

गारंटी कार्ड होगा जनता से एक चुनावी वादा - नवीन पालीवाल

इससे पूर्व आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा, टाउन हॉल कार्यक्रम के जरिए अरविंद केजरीवाल ऐसी गारंटी देंगे, जो सीधे तौर पर राजस्थान की जनता से जुड़ी हों। आम आदमी के जीवन से जुड़े मुद्दे जैसे शिक्षा, चिकित्सा, किसान, बिजली, पानी, भ्रष्टाचार से मुक्ति जनता की सबसे बड़ी जरूरत है, इन्हीं पर गारंटी दी जाएगी। पालीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर अब आप संयोजक राजस्थान की जनता के बीच अपना विजन रखेंगे। गारंटी कार्ड जनता से एक चुनावी वादा होगा। यह एक चुनावी घोषणा पत्र की तरह होगा।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी किए गारंटी कार्ड

आम आदमी पार्टी (आप) ने इससे पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गारंटी कार्ड जारी किए थे। पार्टी ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

गहलोत सरकार ने भी बांटे गारंटी कार्ड

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर लगाकर 10 प्रमुख सरकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड भी बांटे हैं। दो महीने तक गारंटी कार्ड बांटने का अभियान चलाया गया। अब अगले चरण में गहलोत सरकार 1 करोड़ महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन के लिए गारंटी कार्ड बांटेगी।

यह भी पढ़ें - फलोदी में गरजे सीएम गहलोत, पूछा - राजस्थान सरकार 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे सकती है तो केंद्र क्यों नही?