12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने बनाया खास प्लान

आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी राजस्थान में चुनावी चौसर बिछाना शुरू कर दी है। इस चुनावी साल में आप पार्टी अपनी चुनावी शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे से करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
arvind_kejriwal.jpg

जयपुर@पत्रिका। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी राजस्थान में चुनावी चौसर बिछाना शुरू कर दी है। इस चुनावी साल में आप पार्टी अपनी चुनावी शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे से करेगी। दोनों ही मुख्यमंत्री 13 मार्च को जयपुर आएंगे। जयपुर में पार्टी बड़ी यात्रा निकालने जा रही है, जिसे तिरंगा यात्रा नाम दिया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक और प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के दौरे शुरू हो चुके हैं। पाठक 27 को जयपुर आएंगे। माना जा रहा है कि पाठक जयपुुर में तिरंगा यात्रा को लेकर पार्टी की योजना की जानकारी देंगे। तिरंगा यात्रा जयपुर में ही होगी। इसका क्या रूट होगा, इसे लेकर नेता मंथन में जुट गए हैं।

आम आदमी पार्टी राजस्थान की 200 विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ता अभी से ही जुट जाए। पूरा राजस्थान आप की ओर दोनों पार्टियों के विकल्प के रूप में देख रहा है। यह बात दिल्ली के राज्य सभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. संदीप पाठक ने उदयपुर में कही।

यह भी पढ़ें : Rajasthan AAP का बढ़ने लगा 'कुनबा'- कई लोग ले रहे सदस्यता, कांग्रेस-BJP में खलबली!

उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब आम आदमी का राज हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पंजाब में हमारी सरकार ने विकास के मामले में पूर्व सरकारों को भुला दिया है। राजस्थान की जनता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही है ओर अब तक लाखों लोग पार्टी से जुड़ चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग