13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आप पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने इस्तीफा दे दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में आप पार्टी को बड़ा झटका, यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

राजस्थान में आप पार्टी को बड़ा झटका, यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव है। ऐसे में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने इस्तीफा दे दिया है। बराड़ ने बताया कि आम आदमी पार्टी का कांग्रेस नेतृत्व में घटित इंडिया गठबंधन में शामिल होने से वह नाराज चल रहे थे।

उन्होंने इसे लेकर पार्टी स्तर पर कई बार नाराजगी भी जाहिर की। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी का जन्म कांग्रेस की कुनीतियों के विरोध में हुआ है। सिख समाज आज भी 1984 में हुए दंगों को नहीं भूल पाया है। सच्चा सिख कभी भी कांग्रेस के साथ खड़ा नहीं हो सकता है।

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन कर आम आदमी पार्टी की विचारधारा को आहत किया है। बराड़ ने कहा की आम आदमी पार्टी की अलग राजनीति से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की थी। लेकिन अब कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का जुड़ाव देखकर उन्होंने इस्तीफा दिया है। बता दे की आप पार्टी की तरफ से राजस्थान में उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर दी गई है। वहीं बराड़ के जाने से गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में इसका असर दिखाई दे सकता है।