
राजनीतिक गलियारों में चल पड़ा चर्चाओं का दौर
जयपुर। आम आदमी पार्टी का दावा है कि प्रदेश के कई बड़े चेहरे जल्द ही पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि ये बड़े नेता कौन होंगे, इसकी जानकारी पार्टी नेतृत्व देने से बच रहा है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। बता दें कि अगले वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में आम आदमी पार्टी सभी विधानसभाओं पर चुनाव लड़ना चाह रही है। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कई नेताओं से संपर्क साधे हुए है।
इधर, पार्टी ने राजस्थान में ग्राम सम्पर्क अभियान के जरिए प्रदेश में उपस्थिति दर्ज करवाना शुरू कर दिया है। पार्टी ने रविवार को प्रदेश की सभी 25 लोकसभा और 140 से ज्यादा विधानसभा में ग्राम सम्पर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। पार्टी प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में आमजन कांग्रेस और भाजपा के मिलेजुले शासन से त्रस्त हो चुका है। प्रदेश की जनता अब आम आदमी पार्टी को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देख रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम संपर्क अभियान की सफलता से पार्टी उत्साहित है और ग्रामीण क्षेत्र में मिल रहे जनसमर्थन से सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
छात्रसंघ चुनावों में भाजपा-कांग्रेस को नकारा
मिश्रा ने कहा कि हालही में संपन्न छात्र संघ चुनाव में युवाओं ने सत्तारूढ़ कांग्रेस व भाजपा को बुरी तरह से नकार दिया है। प्रदेश का युवा झूठे वादों से त्रस्त है और अरविंद केजरीवाल के विजन को पसन्द कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त रिपोर्ट में अधिकतर लोग यह कह रहे हैं कि देश में बदलाव केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को वैश्विक तारीफ मिल रही है, इससे भाजपा बौखलाहट में ईडी और सीबीआई की कार्यवाही कर रही है।
11 हजार 300 पंचायतों में करेंगे संपर्क
मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत संपर्क अभियान के तहत 11,300 ग्राम पंचायतों में आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता बैठक लेकर संपर्क करेंगे। साथ ही पार्टी की रीति नीति और विचारधारा की आम लोगों को जानकारी भी देंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हम संगठन की मजबूती पर फोकस कर रहे हैं, इसलिए नीचे से ऊपर की ओर राजस्थान में संगठन की टीम जल्द खड़ी की जाएगी। विनय मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में सभी 200 विधानसभा सीटों पर न केवल चुनाव लड़ेगी, बल्कि प्रदेश में मजबूती के साथ अपनी सरकार भी बनाएगी।
Published on:
28 Aug 2022 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
