14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिषेक बच्चन से मिले और कबड्डी खेलने का लगा जुनून

पिंक पैंथर्स की टीम के साथ एक बार स्कूल में अभिषेक बच्चन ने विजिट किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Oct 22, 2017

Abhishek Bachchan

जयपुर।


चौगान स्टेडियम में इन दिनों हूतूतू और कबड्डी-कबड्डी की आवाजें नहीं आती लेकिन खेल वही चल रहा है। खिलाड़ी विरोधी टीम को ताल ठोंक के चुनौती भील दे रहे हैं और खेल को जीतने के लिए जी-जान भी लगा रहे हैं।

चौगान स्टेडियम में कबड्डी के गुर सीख रहे..
इशारों में ही ये खिलाड़ी सामने वाले को अपने इरादे जता देते हैं। हम बात कर रहे हैं चौगान स्टेडियम में कबड्डी के गुर सीख रहे सेठ आनंदीलाल पोद्छार मूक-बधिर स्कूल के बच्चों की।

अभिषेक बच्चन ने किया विजिट..
पिंक पैंथर्स की टीम के साथ एक बार स्कूल में अभिषेक बच्चन ने विजिट किया। तब वहां एक प्रमोशनल मैच पिंक पैंथर्स टीम और इन बच्चों की टीम के बीच हुआ था। बच्चों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को अपना मुरीद बना लिया।

कबड्डी सीखने के लिए भेजा..
तब टीम के साथियों ने इन बच्चों को भी कबड्डी के गुर सिखाने के लिए शाला निदेशक योगेन्द्र सिंह नरुका को सुझाव दिया। तब इन बच्चों को खेल के जरिए ही सामान्य लोगों के समकक्ष खड़ा करने के इरादे से पिंक पैंथर टीम के कोच और चौगान स्टेडियम के इंचार्ज राज नारायण सम्पर्क कर उन्हीं के निर्देशन में कबड्डी सीखने के लिए भेजा गया।

अन्य छात्र भी उत्साहित हुए..
शुरुआत भले ही उतनी अच्छी न रही हो लेकिन साथी खिलाडिय़ों को देखकर अन्य छात्र भी उत्साहित हुए और अब स्टेडियम में रोज 7 से 8 खिलाड़ी कबड्डी खेलना सीख रहे हैं।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उतारा जाएगा..
इन मूक-बधिर बच्चों की सीखने की क्षमता सामान्य बच्चों से कहीं ज्यादा बेहतर है। जल्द ही इन बच्चों को तैयार कर 5 टीमों में विभाजित किया जाएगा। फिर इन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उतारा जाएगा जहां इनका खेल और निखरेगा।

डेढ़ सालों से स्टेडियम में प्रैक्टिस..
फिलहाल ये बच्चे बीते डेढ़ सालों से स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। नॉर्मल बच्चों को खेलता देखने के बाद ये बच्चे उनके दांव-पेंच को समझकर प्रैक्टिस करते हैं।