
ABVP membership - परिषद के सदस्यता अभियान का आगाज
विवि परिसर में अभियान के पोस्टर का विमोचन
देश में एक करोड़ की सदस्यता का लक्ष्य
जयपुर।
ABVP ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में अपने membership drive का आगाज किया। विवि के विवेकानंद पार्क में सदस्यता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान उत्तर पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर ने युवाओं को परिषद की एतिहासिक यात्रा के बारे में बताया और छात्राओं से आह्वान किया कि एबीवीपी के सदस्यता अभियान में जुड़कर राष्ट्र के पुन: निर्माण में अपना योगदान दें। इस दौरान जयपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी ने छात्रों को परिषद के सदस्यता अभियान की महत्ता और संगठन एबीवीपी के छात्र आंदोलनों और राष्ट्रीय
कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिषद ने इस बार अखिल भारतीय स्तर पर एक करोड़ सदस्यता का लक्ष्य लिया है। कार्यक्रम में जयपुर विभाग संगठन मंत्री राकेश कुमार, विभाग संयोजक अमित कुमार, जिला संयोजक अखिल दाधीच, विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष लेखराज सामोता, इकाई सचिव राजेंद्र प्रजापत और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
Published on:
23 Sept 2021 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
