20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभाविप की ‘न्याय हुंकार सभा’ राजस्थान विश्वविद्यालय में

अभाविप की 'न्याय हुंकार सभा' में हज़ारों छात्रों ने राजस्थान की दुष्कर्म पीड़िताओं के लिए मांगा न्याय

2 min read
Google source verification
ABVP's 'Nyay Hunkar Sabha' in Rajasthan University

राजस्थान विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान में महिलाओं के साथ लगातार हो रहे जघन्य अपराध, पेपरलीक की घटनाओं तथा भ्रष्टाचार के विरोध में राजस्थान विश्वविद्यालय में विशाल 'न्याय हुंकार सभा' आयोजित की

ABVP's 'Nyay Hunkar Sabha' in Rajasthan University

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान में लगातार महिलाओं के साथ हो रहे वीभत्स अपराधों , पेपरलीक की घटनाओं तथा भ्रष्टाचार के विरोध में 03 अगस्त को करौली से न्याय पदयात्रा शुरू की थी, यह पदयात्रा करौली से जयपुर तक लगभग 180 किमी की यात्रा तय कर आज राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंची

ABVP's 'Nyay Hunkar Sabha' in Rajasthan University

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि," राजस्थान का युवा अन्याय के विरुद्ध बिगुल बजा चुका है। राजस्थान में अपराध का आंकड़ा दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से बढ़ रहा है, राजस्थान में युवा शक्ति अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध एकजुट है

ABVP's 'Nyay Hunkar Sabha' in Rajasthan University

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा कि," राजस्थान में जिस प्रकार से जनजाति बहनों के साथ अत्याचार व अपराध की घटनाएं हो रही हैं, वह अत्यंत दुखद व शर्मनाक हैं

ABVP's 'Nyay Hunkar Sabha' in Rajasthan University

बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार तथा पेपरलीक से राजस्थान के युवाओं के भविष्य पर संकट: याज्ञवल्क्य शुक्ल