जयपुर। महिला अत्याचार, पेपर लीक और वीरांगनाओं को न्याय दिलाने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को सीएम हाउस की ओर कूच किया। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास बैरीकेट लगा दिए। जिससे छात्रों और पुलिस के बीच गहमागहमी भी हो गई।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मंगलवार को छात्र शक्ति मंथन जिला छात्र सम्मेलन का आगाज हुआ। सम्मेलन के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस में ज्ञापन देने के लिए छात्रों ने सिविल लाइंस की ओर कूच किया। गुर्जर की थड़ी से सीएम हाउस की ओर जाते समय छात्रों को पुलिस ने विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास रोक दिया। छात्रों ने इस दौरान बैरीकेड पार करने की कोशिश की तो पुलिस ने धक्का मुक्की की। जिससे दोनों तरफ से माहौल गहमागहमी हो गई। वहीं छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए दुकानारों ने बाजार बंद कर दिए।