22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: बीच सड़क पर जयपुर पुलिस ने दिखाया रौद्र रूप, जमकर बरसाए डंडे और घूंसे

खुफिया तंत्र फेल, सीएम की गाड़ी के आगे आकर दिखाए काले झंड़े, पुलिस अधिकारियों की सांसें फूली, एबीवीपी कार्यकताओं पर बरसाए डंडे

Google source verification

जयपुर। विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह से लौटते समय राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वीरांगनाओं के समर्थन और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के सामने काले झंडे दिखाए। एबीवीपी कार्यकर्ता पुलिस सुरक्षा को तोड़कर सीएम के वाहन के सामने आ गए और काले झंड़े दिखाकर प्रदर्शन करने लगे। अचानक हुए घटनाक्रम से सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारियों के होश उड़ गए। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भागकर कार्यकर्ताओं को सीएम के वाहन के सामने से हटाया और काफिले को आगे बढ़ाया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए। पुलिस ने छह कार्यकर्ताओं को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। वहीं, 10 जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।