25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बारिश से ठंडा रहा एसी-कूलर का बाजार, 700 करोड़ रुपए का नुकसान

इस बार गर्मियों के सीजन में हो रही बारिश ने एसी और कूलर कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। तापमान गिरने से इनकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। एसी और कूलर के बाजार को करीब 700 करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 08, 2023

जयपुर. इस बार गर्मियों के सीजन में हो रही बारिश ने एसी और कूलर कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। तापमान गिरने से इनकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। एसी और कूलर के बाजार को करीब 700 करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। व्यापारियों ने कूलर और एसी का स्टॉक कर लिया लेकिन बेमौसम बारिश के कारण दुकानों में बड़ी संख्या स्टॉक पड़ा हुआ है। कुछ दिनों बाद मानसून की एंट्री हो जाएगी। ऐसे में कूलर-एसी की बिक्री न के बराबर होगी।

…………….

1500 करोड़ रुपए का है मार्केट

गर्मी के सीजन में प्रदेश में कूलर और एसी का तकरीबन 15 सौ करोड़ रुपए का मार्केट है। जिसमें एसी की हिस्सेदारी एक हजार करोड़ और कूलर की हिस्सेदारी 500 करोड़ रुपए की है। पिछले सीजन में राजस्थान में करीब 2 लाख 40 हजार एसी और तकरीबन 10 लाख कूलर बिके थे। इस बार इसमें 30 फीसदी के इजाफे की उम्मीद थी। जयपुर के बिजली उपकरणों के प्रमुख बाजार जयंती मार्केट के अध्यक्ष सचिन गुप्ता के अनुसार इस बार एयर कंडीशनर की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी और कूलर की बिक्री में 60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

…………………….

ऑफर भी नहीं आए काम

बिक्री बढ़ाने के लिए कम्पनियों की ओर से कई तरह से ऑफर भी दिए जा रहे हैं लेकिन वह भी कोई काम नहीं आए। एसी में कई कम्पनियों की ओर से क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का कैश बैक ऑफर दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत 5 हजार रुपए तक की छूट तक दे रही हैं।

……………लगातार बदलता रहा मौसम

राज्य में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तर-पश्चिम भारत में बेमौसम बारिश के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहा। मार्च से ही ओलावृष्टि और बारिश होने लगी जो जून तक चल रही है। इसके चलते मौसम ठंडा रहा और तेज गर्मी जैसी स्थिति नहीं बन पाई।

………………

क्या कह रहे दुकानदार

दुकानदार दीपक कहते हैं कि आमतौर पर मार्च 20 जून की अवधि को बाजार की दृष्टि से अच्छा माना जाता है, लेकिन इस बार मौसम में उतार-चढ़ाव रहा है। जिससे बिक्री पर असर पड़ा है।

दुकानदार राजेश जैन ने कहा, लगभग पूरा सीजन फीका रहा है। लग रहा है कि इस बार लिया गया सामान अब अगले साल ही काम आएगा।

रौनक जैन ने कहा कि मौसम में बार-बार हो रहे परिवर्तन से बिक्री कम हुई है। इस बार बिक्री में 50 प्रतिशत तक गिरावट आई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8llgk7