24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से एकेडमिक वातावरण

उद्योगों की जरूरतों को देखते हुए वैश्विक मानकों के साथ छात्रों को उच्चतम एकेडमिक वातावरण प्रदान कर रहा है आईसीआरआई।

less than 1 minute read
Google source verification
उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से एकेडमिक वातावरण

उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से एकेडमिक वातावरण

उद्योगों की जरूरतों को समझते हुए वैश्विक मानकों के अनुरुप छात्रों को उच्चतम एकेडमिक वातावरण दे रहा है आईसीआरआई। इसका उद्देश्य एआई, साइबर सिक्योरिटी और डेटा एनालिसिस में नए कोर्सेस की शुरुआत कर शिक्षा क्षेत्र को एक नई दिशा प्रदान करना है। आधुनिक करियर के बेहतर विकल्प की पेशकश करने वाला भारत का सबसे बड़ा संस्थान आईसीआरआई ने राजस्थान में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए राज्य के कुछ प्रमुख शिक्षा संस्थानों को सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय का दर्जा दिया है। यह सहभागिता विभिन्न संबद्ध स्वास्थ्यए एग्रीकल्चर और डेटा साइंस संबंधित कोर्सेस की पेशकश करने में विशेष योगदान देगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार ने बनाया इतिहास, 1321 करोड़ का राजस्व किया हासिल

ज्ञान और कौशल के साथ बेहतर प्रशिक्षण

आईसीआरआई के सीओओ कनिष्क दुगल ने कहा कि आईसीआरआई की स्थापना छात्रों को प्रैक्टिकल, ओरिएंटेड पीएचडी, एमबीए, बीबीए, एमएससी, बीएससी कोर्सेस के माध्यम से एविएशन, लॉजिस्टिक्स, क्लीनिकल रिसर्च, हेल्थकेयर और साइकोलॉजी जैसी प्रमुख इंडस्ट्रीज की ओर से पेश किए जाने वाले भविष्य के बेहतर करियर क्षेत्रों से जोड़ने पर आधारित है। आईसीआरआई के पास 19,000 से अधिक छात्रों का नेटवर्क है।