24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक और भ्रष्ट अधिकारी गिरफ्तार, 13 लाख मांगी थी रिश्वत, घर पहुंची एसीबी तो पत्नी ने खोला राज

पाली का अधिशासी अभियंता 13 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, पीडब्ल्यूडी से इसी फरवरी को डेपुटेशन पर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड में पोस्टिंग हुई थी, जाते ही 10 लाख रुपए मंथली के लिए परेशान करना शुरू किया

2 min read
Google source verification
a6.jpg

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड, पाली के अधिशासी अभियंता यज्ञदत्त विदुवा को 13 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी यज्ञदत्त ब्यावर से गौमती चौराहा तक नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी से रिश्वत की यह राशि वसूल रहा था।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीब की उदयपुर इकाई को हाईवे निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने तीन दिन पहले शिकायत दी, जिसमें बताया कि उनकी कंपनी के राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 8 ब्यावर-गोमती सैक्शन में पैकेज 2 के 188 करोड़ 44 लाख रुपए के कार्यों को निर्बाध रूप से चलने देने एवं 75 लाख रुपये की हैण्ड रिसिप्ट (एच.आर) रिलीज करने की एवज में आरोपी यज्ञदत्त विदुवा 13 लाख रुपए रिश्वत मांग रहे हैं। आरोपी एक एप्पल कंपनी का लेपटॉप पहले ही रिश्वत में ले चुका।


उदयपुर एसीबी के एसपी राजीव पचार के निर्देशन में टीम की ओर से किए गए सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई और मंगलवार को रिश्वत की राशि देना तय हुआ। एसीबी टीम ने मंगलवार को जयपुर रिद्धि-सिद्धि स्थित गणेश विहार निवासी और हाल राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड पाली के अधिशासी अभियंता यज्ञदत्त विदुवा को 13 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

पत्नी से चल रहा विवाद
महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी यज्ञदत्त विदुवा का मूल विभाग पीडब्ल्यूडी है और फरवरी में ही डेपुटेशन पर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड पाली में पोस्टिंग मिली है। यह भी शिकायत मिली है कि आरोपी 10 लाख रुपए मंथली मांगने का आरोप भी लगाया है। आरोपी के जयपुर स्थित आवास पर टीम पहुंची तो वहां पर उनकी पत्नी मिली। पत्नी ने कहा कि चार वर्ष से दोनों के बीच विवाद चल रहा है और दोनों अलग रह रहे हैं। हालांकि सर्च में यहां पर कोई खास सामान नहीं मिला।