
ACB Action in Jaipur: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता (XEN) हरिप्रसाद मीणा के जयपुर और दौसा सहित 5 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। मीणा पर आय से लगभग 200 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
बता दें, ACB के डीआईजी राहुल कोटोकी के सुपरविजन और DG रविप्रकाश मेहरड़ा एवं ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
ACB की टीमों ने इन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया
बताते चलें कि ACB की प्रारंभिक जांच में हरिप्रसाद मीणा के पास कई बेनामी संपत्तियां और लग्जरी सुविधाएं सामने आई हैं। दो ऑडी कारें, एक स्कॉर्पियो, फोर्ड एंडेवर SUV और रॉयल एनफील्ड बाइक, यूनिक एम्पोरिया और यूनिक न्यू टाउन अपार्टमेंट्स में तीन महंगे फ्लैट, दौसा के बगड़ी गांव में एक फार्म हाउस, विदेश यात्राओं और लग्जरी होटलों में ठहरने का भी ब्यौरा मिला है।
वहीं, 19 बैंकों में खाते हैं, जिनमें करोड़ों के लेनदेन की जानकारी भी सामने आई है। साथ ही बैंकों से लिए भारी लोन को भी कम समय में चुकाने की जानकारी सामने आई है।
ACB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरिप्रसाद मीणा की आय, पद और उनके द्वारा अर्जित संपत्तियों के बीच बड़ा असंतुलन है। सभी दस्तावेजों की जांच जारी है। बहुत जल्द आय से अधिक संपत्ति का पूरा मूल्यांकन कर केस दर्ज किया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो यदि जांच में संपत्तियों की पुष्टि होती है और स्रोतों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो ACB जल्द ही मीणा की गिरफ्तारी कर सकती है। टीम ने कई दस्तावेज, पासबुक, प्रॉपर्टी डील, डिजिटल डेटा आदि को जब्त किया है।
Updated on:
10 Apr 2025 01:30 pm
Published on:
10 Apr 2025 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
