23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

और बढ़ सकती हैं एपीओ हुए IAS नीरज की मुश्किलें

आवासन मंडल के अधिकारी आैर अभियंता किसी तरह पी-21 में लगे सुरक्षा गार्डस को किसी तरह क्लब-21 में तैनात दिखाने की कवायद में जुट गए हैं। जबकि आवासन मंडल के रिकाॅर्ड के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड के 3 सुरक्षा प्रहरी पी-21 में ही लगे हुए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

May 20, 2016

neeraj k pawan

नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवार्इ का सामना कर रहे आर्इएएस अधिकारी नीरज के पवन की मुश्किलें बढती जा रही है। नीरज के पवन 2012 के बाद से ही जिस आलीशान गेस्ट हाउस में जमे हुए हैं, उसे लेकर आवासन मंडल मुख्यालय ने अब छानबीन शुरू कर दी है। हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय ने गुरूवार शाम को प्रतापनगर कार्यालय के आवासीय अभियंता को पत्र लिखकर नीरज के पवन के आवास पी-21 में लगे सुरक्षा गार्डस की जानकारी मांगी है।

मुख्यालय ने पूछा है कि जब पी-21 गेस्ट हाउस नीरज के पवन को आवास के लिए किराए पर दिया जा चुका है, तो वहां सुरक्षा गार्ड किसने आैर क्यों लगा रखे हैं, जिनका भुगतान आवासन मंडल के खाते से हो रहा है।

अब पी-21 की जगह क्लब-21 का खेल की तैयारी

प्रतापनगर जोन कार्यालय आैर आवासीय अभियंता को मुख्यालय से पत्र मिलने के बाद अब नीरज के पवन को एनआरआर्इ राजआंगन आवास योजना में आवंटित गेस्ट हाउस पी-21 पर लगे सुरक्षा गार्ड के मामले में खुद को बचाने की कवायद शुरू हो गर्इ है। मंडल के प्रताप नगर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब गेस्ट हाउस पी-21 में लगे सुरक्षा गार्डस को क्लब-21 में तैनात दिखाने की कवायद शुरू हो गर्इ है। जबकि आवासन मंडल के अभियंता जिस क्लब-21 में गार्ड लगे होने की बात कह रहे हैं, वो तो अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुआ है आैर ना ही राजआंगन सोसायटी को सौंपा गया है।

आवासन मंडल के अधिकारी आैर अभियंता किसी तरह पी-21 में लगे सुरक्षा गार्डस को किसी तरह क्लब-21 में तैनात दिखाने की कवायद में जुट गए हैं। जबकि आवासन मंडल के रिकाॅर्ड के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड के 3 सुरक्षा प्रहरी पी-21 में ही लगे हुए हैं।

इसलिए सवालों के घेरे में मंडल

विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में आवासन मंडल ने जो रिकाॅर्ड सदन में पेश किया गया है उसके मुताबिक नीरज के पवन को आवंटित पी-21 में 3 सुरक्षा गार्ड लगा रखे हैं। जो राउंड द क्लाॅक वहां डयूटी देते हैं। जबकि आवासन मंडल के अधिकारी आैर अभियंता अब खुद को बचाने के लिए क्लब-21 में सुरक्षा प्रहरी लगे होने की बात कह रहे हैं। हाउसिंग बोर्ड के दस्तावेजों आैर रिकाॅर्ड में क्लब-21 का कहीं कोर्इ जिक्र ही नहीं है। एेसे में अब खुद के दस्तावेजों आैर रिकाॅर्ड को गलत बताने की कोशिश आवासन मंडल को सवालों के घेरे में खडा करता है।

''आवासन मंडल मुख्यालय ने चिटठी लिखकर पूछा है कि पी-21 गेस्ट हाउस पर कितने गार्ड लगे हुए हैं, यदि हैं तो वे वहां पर क्यों लगे हैं। इस संबंध में आवासीय अभियंता से जवाब मांगा गया है।''

कल्याण प्रसाद, उपायुक्त, प्रतापनगर हाउसिंग

''मुख्यालय ने नीरज के पवन के घर सुरक्षा प्रहरी संबंधी जानकारी मांगी है। आवासन मंडल ने पी-21 में गार्ड नहीं लगा रखे हैं, बल्कि क्लब-21 में लगा रखे हैं। आवासन मंडल के रिकाॅर्ड में पी-21 लिखा हुआ है, तो यह गलती से हो गया होगा या टाइपिंग मिसटेक हो सकती है।''

अनिल कुमार, आवासीय अभियंता, हाउसिंग बोर्ड

ये भी पढ़ें

image