13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत मामले में हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर पर ACB की गिरी गाज, इस दिन कोर्ट में होना पड़ेगा पेश

Munesh Gurjar bribery case : रिश्वत मामले में आरोपी हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर पर एसीबी की गाज गिर चुकी है। अब 19 सितंबर को उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Sep 13, 2024

Jaipur News : एसीबी भ्रष्टाचार के मामले में हेरिटेज नगर निगम महापौर (मेयर) मुनेश गुर्जर के खिलाफ 19 सितंबर को कोर्ट में चालान पेश करेगी। एसीबी ने मुनेश को पाबंद किया है कि चालान पेश करने के दौरान कोर्ट में उपस्थित रहें।

इस मामले में एसीबी मुनेश के पति सुशील गुर्जर को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है, जो जमानत पर है। चालान एसीबी के उप अधीक्षक बहादुर सिंह पेश करेंगे। उन्होंने पाबंदी के लिए शुक्रवार को नोटिस जारी किया। नोटिस में लिखा है कि प्रकरण 213 वर्ष 2023 में मुनेश गुर्जर के खिलाफ आरोप प्रमाणित हैं। प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग ने छह सितंबर को उनके खिलाफ अभियोजन स्वीकृति भी जारी कर दी है।

इस मामले में हाईकोर्ट ने नौ सितंबर को आदेश दिया था कि दो सप्ताह में चालान पेश किया जाए। ऐसे में चालान की तारीख 19 सितंबर को मुनेश को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। एसीबी ने यह नोटिस महापौर कार्यालय में दिया, जिसे महेश सारवान, कनिष्ठ सहायक ने रिसीव किया।

एसीबी ने अगस्त 2023 में हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारकर उसके पति सुशील गुर्जर को दो लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप था कि पट्टे जारी करवाने की एवज में दो दलालों के जरिए रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी ने दलाल नारायण सिंह व अनिल दुबे को भी गिरफ्तार किया था। सुशील गुर्जर के घर से तलाशी में एसीबी को परिवादी के पट्टे की फाइल के अलावा 41 लाख रुपए मिले थे जबकि दलाल नारायण सिंह के घर से भी 8.95 लाख रुपए मिले थे।

मेयर पर ये है आरोप

एसीबी की पड़ताल में सामने आया कि इस भ्रष्टाचार में जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश भी शामिल थीं। एसीबी ने नवम्बर 2023 में मुनेश के बयान लिए थे। तत्कालीन जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र नैन की रिपोर्ट के आधार पर एसीबी मुख्यालय ने पति के साथ पत्नी महापौर मुनेश गुर्जर के खिलाफ चालान पेश करने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें : अब नहीं मिलेगा फ्री में राशन, राशन कार्ड से हटा लिए जाएंगे नाम यदि नहीं करवाया ये काम


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग