18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JMC Greater में एसीबी ने कमीशनखोरी का बड़ा खेल पकड़ा, तीन गिरफ्तार

तीनों के ठिकानों पर बीती रात छापे भी मारे गए हैं और वहां से लाखों रुपए कैश एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

2 min read
Google source verification
ACB news: पिछड़े गांवों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगा एसीबी

ACB news: पिछड़े गांवों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगा एसीबी

Jaipur Nagar Nigum ग्रेटर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम चाहे घाटे में चल रहा हो लेकिन अफसर और दलाल हैं कि मानने को ही तैयार नहीं है। कमीशन खोरी का ऐसा जाल फैलाया है कि मजाल है कोई भी टेंडर बिना कुछ दिए जारी हो जाए। इसी मिलीभगत के खेल का भंडाफोड़ शुक्रवार शाम एसीबी ने किया और दो दलाल एवं एक फाइनेंस अफसर को दबोच लिया। तीनों के ठिकानों पर बीती रात छापे भी मारे गए हैं और वहां से लाखों रुपए कैश एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

दो प्रतिशत कमीशन दूंगा, मेरा ध्यान रखना साहब
ACB अफसरों ने बताया कि ठेकेदार धन कुमार जैन और अनिल अग्रवाल के बारे में काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि दोनो ठेकेदार अफसरों के मुंह लगे हुए हैं और अफसरों के उगाही तक का काम करते हैं। साथ ही किसी भी तरह का टेंडर जारी हो उसे हासिल करते हैं और काम को सबलेट करते हैं। ऐसे में वित्तिय अफसर अचलेश्वर मीणा जो कि फाइनेंस से जुड़ा सारा काम देखते हैं, उनकी भूमिका भी बेहद संदिग्ध है और उनको भी पकडा गया है। ठेकेदार किसी भी काम के लिए दो से चार प्रतिशत दलाली देते थे अचलेश्वर मीणा को। बताया जा रहा है कि मैरिज गार्डन ब्लाॅक करने, उनकी सील खोलने और अन्य निर्माणों को लेकर भी सील बंद करने और खोलने के काम दोनो दलाल करते थे। सरकारी शह रहती थी। सभी संभावनाओं पर एसीबी अफसर काम कर रहे हैं।

करीब पच्चीस लाख कैश मिला, करोड़ों के दस्तावेज भी बरामद
एसीबी अफसरों ने बताया कि धन कुमार जैन के पास से करीब पच्चीस लाख रुपए कैश मिला है। वहीं अनिल अग्रवाल और अचलेश्वर मीणा के पास से करोड़ों रुपयों के प्रोपर्टी दस्तावेज और कैश के लेन देन का सुराग मिला है। साथ ही सरकारी कागजात भी बरामद हुए हैं। एसीबी अफसरों ने बताया कि और भी कई कार्मिक निशाने पर हैं।