
ACB trap in ajmer
जयपुर
राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है । इस बार एसीबी के हत्थे नगर निगम जयपुर ग्रेटर में तैनात संविदाकर्मी चढ़ा है । एसीबी ने संविदाकर्मी पंकज चौधरी को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है । रिश्वत की ये रकम यूडी टैक्स का बकाया नहीं निकालने की एवज में ली गई थी । एसीबी जयपुर के एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि इस संबंध में परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत दी गई थी ।
शिकातय को पुख्ता करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और संविदाकर्मी पंकज चौधरी को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते दबोच लिया । रिश्वत की ये रकम परिवादी के बकाया यूडी टैक्स नहीं निकालने की एवज में ली गई थी । आरोपी की ओर से 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई थी । जिसके बाद सौदा 9 हजार रूपए में तय किया गया था । एसीबी के हत्थे चढ़ा कर्मचारी निगम में यूडी टैक्स कलेक्शन करने वाली निजी कंपनी का कर्मचारी है ।
फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है । एसीबी अफसरों ने बताया कि पीडित व्यक्ति के अलावा और कौन लोग थे जिनसे रुपए लिए जाने की तैयारी थी इस बारे मंे भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिस निजी कंपनी से आरोपी को लगाया गया है उस कंपनी के पदाधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।जिस निजी कंपनी से आरोपी को लगाया गया है उस कंपनी के पदाधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।
Published on:
09 Feb 2022 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
