25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

इस महिला के घर मिली अकूत संपत्ति को देखकर एसीबी रह गई हैरान, जानिए क्या है पूरा मामला

एसीबी इंटेलिजेंस इकाई द्वारा डवलप की गई सूचना पर जयपुर एसीबी की विभिन्न टीमों ने मुख्यालय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की महिला सूचना सहायक प्रतिभा कमल के दो ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 06, 2022

एसीबी इंटेलिजेंस इकाई द्वारा डवलप की गई सूचना पर जयपुर एसीबी की विभिन्न टीमों ने मुख्यालय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की महिला सूचना सहायक प्रतिभा कमल के दो ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया। सर्च के दौरान एसीबी टीम को प्रतिभा कमल के ठिकानों ने वैध आय से 1300% अधिक संपत्ति बरामद हुई है। एसीबी डीजी बिल सोनी ने बताया की सर्च की कार्रवाई अभी भी जारी है जिसमें और अधिक अघोषित संपत्तियों का खुलासा होने की संभावना है। सर्च के दौरान लाखों की नकदी, जेवरात, लग्जरी गाड़ियां व चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

6.5 करोड़ की अघोषित संपत्ति उजागर
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि प्रतिभा कमल के विभिन्न ठिकानों पर की गई सर्च के दौरान 6.5 करोड़ की अघोषित संपति का खुलासा हुआ है जो उनकी वैध आय की 1300% अधिक है. प्रतिभा कमल ने अपनी अवैध आय को आवासीय, व्यावसायिक, भूखंडों, फ्लैटों, म्यूच्यूअल फंड, इंश्योरेंस आदि में निवेश किया हैं। प्रतिभा कमल के ठिकानों से 22.90 लाख रुपए से अधिक की नकदी, 1.3 किलो सोने के आभूषण, 2 किलो चांदी, चार लक्जरी वाहन बीएमडब्ल्यू कार व बाइक सहित चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही प्रतिभा के परिजनों के नाम पर 11 बैंक खाते, 12 से अधिक बीमा पॉलिसी, एक ऑफिस, एक फ्लैट, 7 दुकाने और 13 आवासीय भूखंडों के दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके साथ ही ऑफिस व मकान से कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. एसीबी ने प्रतिभा कमल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है।