
कार के आर-पार हुई रेलिंग, देखें फोटो...
श्रीबिजयनगर (श्रीगंगानगर ) . सूरतगढ़-अनूपगढ़ सड़क मार्ग पर गांव 38 जीबी बस स्टैंड के पास शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। वहीं कार में सवार चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि सड़क किनारे लगे हार्ड शॉल्डर कार के पार हो गए। पुलिस के अनुसार रावला के वार्ड 11 निवासी परिवार के पांच सदस्य कार से हनुमानगढ़ जा रहे थे। गांव 38 जीबी के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे हार्ड शॉल्डर रेलिंग में जा घुसी। जिससे रेलिंग कार के आर-पार हो गई। हादसे में कार में सवार जोया पुत्री राजेंद्र बावरा (21) की मौत हो गई। वहीं कार चालक राजेंद्र बावरा पुत्र भजनलाल (४६), पुत्र रेहान (११), नसीब पत्नी राजेन्द्र (३९), विद्या देवी पत्नी भजनलाल (८०) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। वहीं क्षतिग्रस्त कार को काटकर मृतका जोया का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने जोया का शव श्रीबिजयनगर के राजकीय अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया।
एक अन्य हादसे में पेड़ से भिड़ी कार, एक की मौत, पांच घायल
हनुमानगढ़. श्रीगंगानगर मार्ग स्थित गांव पालेवाली ढाणी के पास शनिवार दोपहर मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक व कार में सवार पांच जने घायल हो गए। घायलों में दो बच्चियां व दो महिलाएं शामिल हैं। गंभीर घायल बाइक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक की पहचान मनजीत सहू (30) पुत्र प्रेम कुमार जाट निवासी जोड़कियां के रूप में हुई। वह जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के भाई का पौत्र था। जानकारी के अनुसार मनजीत सहू कार में सवार होकर जोड़कियां से श्रीगंगानगर की तरफ जा रहा था। उसकी पत्नी प्रियंका (28) व डेढ़ साल की बच्ची साथ थी। पक्कासारणा व गांव पालेवाली ढाणी के बीच पहुंचे तो अचानक कार के आगे जा रही मोटर साइकिल उससे टकरा गई। हादसे में मनजीत, प्रियंका व बच्ची के चोटें आई। वहीं, बाइक सवार मोरजंडखारी निवासी दिलीप कुमार (32) व उसके पीछे बैठी अयालकी निवासी बबीता (26) पत्नी योगेश वर्मा व तीन साल की बच्ची घायल हो गई।
Published on:
25 Aug 2018 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
