16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरा सी चूक… मां से अलग हुआ बेटा, जिदंगी भर सालता रहेगा दर्द

जरा सी चूक... मां से अलग हुआ बेटा, जिदंगी भर सालता रहेगा दर्द

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

RAJESH MEENA

Nov 10, 2019

accident


accident in jaipur : जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को ( accident )टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला।

हिट एण्ड रन ( hit and run )मामले में ट्रक चालक की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी ( cctv footage )फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई साउथ कर रही है।


पुलिस के अनुसार न्यू सांगानेर रोड पर एक नामी रेस्टोरेंट के सामने रात करीब दस बजे ट्रक ( turck accident )ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वरूण कॉलोनी, दादूदयाल नगर मानसरोवर निवासी १९ वर्षीय पवित्र जैन और उसकी मां अलका जैन गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पवित्र जैन की मौत हो गई, जबकि महिला का अस्पताल में उपचार जारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं महिला करीब दस फीट उछलकर सड़क के दूसरे किनारे के पास जा गिरी। ट्रक चालक स्कूटी सवार युवक को कुचलता हुआ आगे निकल गया। हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून फैल गया था।
जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल सुरेंद्र ने बताया कि स्कूटी सवार मां-बेटा सांगानेर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। मृतक पवित्र जैन पढ़ाई करता था। ट्रक चालक की तलाश में स्थानयी लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है।

-मिनी बस ने बाइक को टक्कर मारी
करधनी थाना इलाके में कल शाम एक तेज रफ्तार मिनी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसा शाम करीब सात बजे गोविंदपुरा फाटक के पास सिरसी रोड पर हुआ। हादसे के बाद चालक मिनी बस लेकर भाग निकला। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।