5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर सामने आया हिट एण्ड रन मामला, यहां पर कार ने कुचला साइकिल सवार को

फिर सामने आया हिट एण्ड रन मामला, यहां पर कार ने कुचला साइकिल सवार को

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

RAJESH MEENA

Feb 05, 2020

accident.jpg

accident

तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को कुचला
जयपुर। पृथ्वीराज रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। मामले की जांच सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई दक्षिण कर रही है।
पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े बारह बजे एक तेज रफ्तार कार ने सेंट्रल पार्क के गेट नम्बर तीन के सामने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। एक अन्य कार चालक ने घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
कांस्टेबल सुभाष ने बताया कि मृतक की उम्र करीब पचपन साल है। उसके पास पहचान सम्बंधी दस्तावेज नहीं मिले है। मोबाइल मिला है लेकिन उसका लॉक नहीं खुल रहा है। मृतक की पहचान के प्रयास जारी है। हादसे के बाद फरार कार चालक की तलाश की जा रही है। घायल को पहुंचाने वाले कार चालक से भी सम्पर्क किया जा रहा है। ताकि हादसे को लेकर कोई जानकारी जुटाई जा सके।

-अचानक सामने आए वाहन को बचाने के चक्कर में कार पलटी, चालक घायल
टोंक रोड पर देर रात अचानक सामने आए वाहन को बचाने के चक्कर में एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। घायल कार चालक का सवाई मानङ्क्षसह अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सांगानेर पुलिया पर अचानक सामने आए वाहन को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए टोंक रोड पर जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को सीधा कर थाने पर खड़ा करवा दिया और यातायात को सुचारू करवाया।