- आक्रोशित भीड़ ने आरटीओ की अस्थाई चेकपोस्ट में लगाई आग
जयपुर-धौलपुर। सोमवार देर रात आगरा से ग्वालियर की ओर जाते एक टैंकर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। सागरपाड़ा चेक पोस्ट के पास हुई दुर्घटना में दोनों बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद टैंकर कॉलोनी की एक मकान में जा घुसा। घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए। लोगों परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट में आग लगाने के साथ तोड़-फोड़ कर दी। घटना के बाद आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों ने जाम लगा दिया है। वहीं मौके पर तनावपूर्ण हालात के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे ग्वालियर की ओर जाते एक तेज रफ्तार टैंकर ने सागरपाड़ा के रहने वाले दो युवक जगदीश (22) पुत्र हुकुम सिंह कोली और नहनो (22) पुत्र नत्थी कोली की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर सड़क किनारे कॉलोनी के एक मकान में जा घुसा। टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई दोनों युवक बाजार से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। हादसे में दोनों युवक की मौत होते ही स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। घटना से नाराज लोगों ने परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट में आग लगाते हुए वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी हालात तनावपूर्ण बने रहे। घटना से नाराज लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Published on:
30 Jul 2024 08:40 am