
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, एक वाहन चोर भी पकड़ा
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार लेकर घूम रहे बदमाश को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया हैं। उधर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को भी पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छोटू उर्फ शोयब खान और वाहन चोर आरिफ खान सांगानेर मालपुरा गेट का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि छोटू उर्फ सोएब के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट, चोरी, वाहन चोरी और नकबजनी के करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं। वहीं सांगानेर रेल्वे स्टेशन के पास से वाहन चोर आरिफ खान को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी के आठ प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने छोटू के कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस ने आरिफ के पास से एक बाइक बरामद की हैं। आरोपी शातिर किस्म के नकबजन है, वाहन चोर और बदमाश प्रवृत्ति के है जो पहले भी वाहन चोरी, नकबनजी और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं। बदमाशों को पकड़ने में मालपुरा गेट के हैड कांस्टेबल ईश्वर चन्द की अहम भूमिका रही हैं।
Published on:
19 Nov 2021 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
