
देशी कट्टा बेचने की फिराक में आए थे आरोपी, पुलिस ने दबोचा
रामनगरिया थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया हैं।
थानाधिकारी पुरुषोत्तम मेहरिया ने बताया कि मूलत: सवाईमाधोपुर के बौलीं हाल सांगानेर स्थित सुंदर नगन निवासी दीपक बैरवा और मूलत: सीकर हाल सांगानेर निवासी मोहम्मद समीर उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी देशी कट्टा और कारतूस बेचने रामनगरिया क्षेत्र में आए थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों को पकड़ा गया। रामनगरिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अन्य थानों से आपराधिक रिकॉर्ड भी मांगा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के नकबजन हैं। उन्होंने नकबजनी की कई वारदातों को अंजाम दिया हैं। आरोपी एक अवैध देशी कट्टा और कारतूस बेचने की फिराक में रामनगरिया आए थे। वह अपने मकसद में कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस अब बदमाशों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह देशी कट्टा कहां से लाए और यहां किन लोगों को बेचने वाले थे। पुलिस आरोपियों के पुराने रिकार्ड को भी खंगालने में जुट गई हैं।
Published on:
26 May 2021 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
