
नकली दवा सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार
श्याम नगर थाना पुलिस ने नकली दवा सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा हैं। डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि श्याम नगर थाने में परिवादिया सिन्धु कुमार औषधि नियंत्रण अधिकारी ने दर्ज करवाया। जिसें बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर मैसर्स कमला एन्टरप्राइजेज, रेल नगर, श्याम नगर जयपुर से कुछ संदिग्ध दवाएं खरीदकर उनकी जांच करवाई गई तो सभी दवाएं नकली पाई गई। दवाओं की सप्लाई रूडकी, उत्तराखण्ड, स्थित फार्मा कंपनियों द्वारा की गई थी। जांच करने पर सप्लाई करने तथा निर्माण करने वाली कंपनियां दर्ज शुदा पतों पर नही होनी पाई गई।
थानाप्रभारी संतरा मीणा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मलखपुर बुडरने बिजनौर यूपी हाल डिफेंस कॉलोनी साउथ सिविल लाइन रूडकी, जिला उत्तराखण्ड निवासी शरद कुमार त्यागी (33) पुत्र सुधीर कुमार हाल निदेशक रुडकी हरिद्वार को गिरफ्तार किया हैं। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आरोपी शरद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही हैं।
Published on:
23 Apr 2021 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
