16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपत्ति के लिए पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मालवीय नगर थाना पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक राजू शर्मा आरोपी का सौतेला पिता था और उसकी संपत्ति हड़पने की नियत से वारदात को अंजाम दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 23, 2023

संपत्ति के लिए पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

संपत्ति के लिए पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मालवीय नगर थाना पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक राजू शर्मा आरोपी का सौतेला पिता था और उसकी संपत्ति हड़पने की नियत से वारदात को अंजाम दिया था।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऋषभ शर्मा उर्फ सोनू कुण्डा बस्ती झालाना मालवीय नगर का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि 26 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रुप से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने कच्ची बस्ती झालाना मालवीय नगर में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। इस पर थानाधिकारी पूनम चौधरी और एसआई हीरालाल मौके पर पहुंचे। आस-पास के लोगों ने सुसाइड होने की बात की। पुलिस ने मृतक के पुत्र ऋषभ शर्मा और पुत्रवधु को फोन कर मौके पर बुलाया। पूछताछ में दोनों ने मृतक द्वारा आत्महत्या करना बताया और इस संबंध में आत्महत्या की लिखित रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने बताया कि आरोपी ऋषभ शर्मा उर्फ सोनू मृतक राजू शर्मा का सौतेला पिता है। वर्ष 2021 में आरोपी के छोटे भाई ने इसी प्रकार आत्महत्या की थी। वर्ष 2022 में अकस्मात आरोपी की मां की भी मौत हो गई।

फिल्मी स्टाइल में की हत्या
हत्या का शक होने पर पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। सबूतों में सामने आया कि मृतक राजू शर्मा की हत्या फिल्मी स्टाइल में की गई। राजू शर्मा का रस्सी से गला घोंटकर फांसी के पफंदे पर लटाया और कमरे की कुन्दी अंदर से बंद की। उपर हटे हुए टीनशैड से आरोपी बाहर निकल कर आया और अपने मोबाइल फोन की लोकेशन भी बक्सावाला की दिखाई। पिता की हत्या कर आत्महत्या का रुप दिया। पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर आरोपी ऋषभ शर्मा उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।