14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य चैत्य सागर का मानसरोवर में हुआ मंगल प्रवेश

आचार्य के सान्निध्य में गुरूवार को प्रातः 8 बजे 64 रिद्धि विधान एवं 6 अप्रैल को ऋषि मंडल विधान का आयोजन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Apr 04, 2024

msg294089779-39560.jpg

आचार्य चैत्य सागर महाराज का बुधवार को मानसरोवर स्थित दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ पर मंगल प्रवेश हुआ।
संगठन मंत्री विनेश सोगानी ने बताया कि ऐतिहासिक मंगल प्रवेश के अवसर पर कावेरी पथ स्थित जनता स्कूल से चेतना पथ, स्वर्ण पथ, नीलम पथ होते हुए परम पूज्य गुरुदेव विशाल जुलूस के रूप साथ वरुण पथ मंदिर पहुंचे। जहां पर समाज द्वारा पूज्य गुरुदेव का पाद पक्षालन एवं आरती की गई। मंदिर में दर्शन के पश्चात सभागार भवन में विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि धर्म सभा का शुभारंभ वीरेश कुमार जैन ,पूरणमल अनोपड़ा द्वारा प्रस्तुत भजन से हुआ इसके पश्चात भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य सतीश कासलीवाल को प्राप्त हुआ। शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य अनिल और कुसुम दीवान को प्राप्त हुआ। धर्म सभा में उपस्थित साधर्मी बंधुओं को मंगल आशीर्वाद देते हुए शाश्वत मति माताजी ने कहा कि बंधुओं वरुण पथ की समाज का प्रबल पुण्य के कारण ही पूज्य गुरुदेव का यहां मंगल प्रवेश हुआ है। आप सब सौभाग्यशाली हैं कैसे महान संत का आपको मंगल आशीर्वाद मिलेगा और आप सबके जीवन में सफलता ही सफलता प्राप्त हो ऐसी में कामना करती हूं।

इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य चैत्य सागर जी महाराज ने कहा कि वरुण पथ समाज साधुओं की सेवा के लिए जाना जाता है। वरुण पथ के समाज का सौभाग्य है कि उन्हें प्रत्येक वर्ष साधु संतों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। मेरा समाज के प्रत्येक परिवार से निवेदन है कि यहां की कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधान में प्रत्येक परिवार भाग लें। जिससे आपके सौभाग्य को और अधिक गति प्राप्त होगी समाज समिति के मंत्री ज्ञान बिलाल लाल ने बताया कि आचार्य के सान्निध्य में गुरूवार को प्रातः 8 बजे 64 रिद्धि विधान एवं 6 अप्रैल को ऋषि मंडल विधान का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री विनेश सोगानी ने किया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग