
एसीएस ने ली अधिकारियों की क्लास, कहा: लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा अब लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लग गई है। भाजपा सरकार हेल्थ मॉडल पर फोकस कर रहीं है। जिसकी वजह से चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहें है। भाजपा की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा को निकाला जा रहा है। जिसमें आयुष्मान योजना सहित केंद्र की 17 योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 100 दिन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्या क्या काम किए जाएंगे। कितने लोगों को केंद्र की स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इन बिंदुओं को लेकर एसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह ने अधिकारियों की क्लास ली। क्योंकि कई जिलों में अभी आयुष्मान की प्रगति रिपोर्ट अच्छी नहीं मिली है। बैठक में एसीएस ने कहा कि 100 दिवसीय कार्ययोजना एवं प्रधानमंत्री जन-मन कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि आमजन को निचले स्तर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना केन्द्र एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए मिशन मोड में काम किया जाएं।
एसीएस ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए कहा कि इस कार्ययोजना में शामिल किए गए बिन्दुओं पर गंभीरता से काम किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही नहीं की जाएगी। एसीएस ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जिन जिलों या ब्लॉक्स में प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, वहां विशेष फोकस कर लक्ष्य हासिल किया जाए।
Published on:
19 Jan 2024 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
