21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 20 वीं बार होगी कार्यवाहक कुलपति की नियु​क्ति

सर्च कमेटी की बैठक नहीं हुई, नहीं होगा स्थायी कुलपति नियुक्त  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Sep 07, 2023

rajasthan_university.jpg


जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव जैन का कार्यकाल आठ सितंबर को पूरा होने जा रहा है। विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति होगी। कारण है कि अभी तक सर्च कमेटी की बैठक नहीं हो पाई है। सर्च कमेटी की बैठक 12 सितंबर को हो सकती है। बैठक होने के बाद करीब एक महीने के अंदर संभतय: स्थाई कुलपति की नियुक्ति हो पाएगी। इससे पहले यूनिवर्सिटी में 19 बार कार्यवाहक कुलपति नियुक्त हो चुुके हैं। यह 20 वीं नियुक्ति होगी। विश्वविद्यालयों में पहले आईएएस को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया जाता था। लेकिन बाद में आईएएस को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त करने पर रोक लगा दी गई। इधर, स्थाई कुलपति से पहले कार्यवाहक कुलपति की तलाश शुरू कर दी है।

---इन विवि के कुलपति को दिया जा सकता है चार्ज
जयपुर में वर्तमान में राजस्थान के अलावा पत्रकारिता, लॉ, संस्कृत, स्किल और दिव्यांग विश्वविद्यालय हैं। दिव्यांग विश्वविद्यालय अभी तक स्थापित नहीं हुआ है। ऐसे में डॉ देवस्वरूप को कार्यवाहक कुलपति बनाया जा सकता है। डॉ. देव स्वरूप पहले भी राजस्थान विश्वविद्यालय और लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके हैं।
वहीं, यूजीसी का लम्बा शैक्षिक प्रशासन का अनुभव रहा है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति सुधि राजीव को भी जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन उनके पास पहले ही लॉ यूनिवर्सिटी का चार्ज है। इसके बाद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रामसेवक दुबे को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है।