
अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, एक महिला सहित चार गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मंगलवार को ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ महेश नगर, बजाज नगर, कानोता और जयसिंहपुरा खोर में कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि महेश नगर में नशीली दवाइयों के तस्कर करतारपुरा कच्ची बस्ती निवासी महेश नगर निवासी रामसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 13.18 ग्राम स्मैक एवं 48 ट्रेमाडोल कैप्सूल बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मादक पदार्त उसके दोस्त कर्मवीर ने किराए के मकान करतारतपुरा कच्ची बस्ती नाला के पास महेश नगर जयपुर में बेचने के लिए दिया था।
दूसरी कार्रवाई बजाज नगर में करते हुए गांधी नगर निवासी पूनम को गिरफ्तार कर अवैध देशी शराब बरामद कर ली। तीसरी कार्रवाई कानोता में करते हुए कानोता निवासी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस ने चौथी कार्रवाई जयसिंहपुरा में करते हुए जयसिंहपुरा खोर निवासी नरेन्द्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद कर ली।
Published on:
19 Mar 2024 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
