
कोटपूतली-बहरोड़. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर बहरोड सदर थाना पुलिस ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने 30 क्विंटल अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम जखराना की पहाडिय़ों में अवैध खनन हो रहा है। थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जखराना की पहाडिय़ोंं में छापेमारी की। मौके पर पुलिस को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 क्विंटल की मात्रा में चेजा कटले पत्थर भरे मिले। आरोपी दीपक कुमार पुत्र नरेश कुमार यादव (33वर्ष) निवासी जखराना, थाना बहरोड़ सदर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी के पास पत्थर परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पत्थर जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
22 Mar 2025 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
