23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिलिकोसिस को लेकर एक्शन, माइंस एरिया में लग रहे शिविर

राज्य का माइंस विभाग सिलिकोसिस को लेकर एक्शन मोड में आ गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 21, 2023

E-auction of composite license and mining lease of manganese

E-auction of composite license and mining lease of manganese

राज्य का माइंस विभाग सिलिकोसिस को लेकर एक्शन मोड में आ गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ.सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जनवरी में सिलिकोसिस अवेयरनेस और चिकित्सा जांच के 125 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें से अगले दस दिनों में 30 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के दस हजार से अधिक नागरिकों को इन शिविरों से लाभान्वित किया जा चुका है।

एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सिलिकोसिस को लेकर शिविरों का आयोजन प्रभावित व संभावित क्षेत्राें में चिकित्सा विभाग, माइंस धारकों, समाजसेवी संस्थाओं आदि के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि सर्वाधिक 24 शिविर अधीक्षण खनिज अभियंता जयपुर वृत के क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं। इस माह के बचे दस दिन में 33 सिलिकोसिस अवेयरनेस व जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

डीएमजी संदेश नायक ने बताया कि शिविरों में सिलिकोसिस से बचाव के उपायों की जानकारी देने के साथ ही सुरक्षात्मक मास्क आदि भी उपलब्ध कराए जा रहे है। इसके साथ ही जांच और दवा आदि की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर मेें क्षेत्र के सभी आम नागरिकों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एक शिविर में 125 व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आगामी शिविरों में एसएमई जयपुर वृत में सीकर के अजीतगढ़ में 25 जनवरी, अजमेर में 27 जनवरी, अलवर के हसनपुर माफी तिजारा में 24, बानसूर कोथल में 27, टहला खानपुर खनन क्षेत्र में 31 जनवरी, झुन्झुनू के छापोली में 24, काबरा में 28 जनवरी, कोटपूतली के पावटा में 24, नीम का थाना में 25 और जयपुर के नींदड में 27 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी तरह से एसएमई भरतपुर वृत में बाड़ी में 31 जनवरी, मासलपुुर करौली में 25 और रुपवास बयाना में 25 व सोमवास सवाई माधोपुर में 24 जनवरी को शिविर आयोजित होगा। एसएमई जोधपुर वृत में 25 जनवरी को बालेसर स्वास्थ्य केन्द्र व बालेसर सत्ता, जवडिया पाली में शिविर आयोजित होंगे। एसएमई अजमेर के पीसांगन में 23 व राजगढ़ नसीराबाद में 30 जनवरी,सावर के रामलिया में 31, नागौर के लोडसर में 25, मकराना के कुचामनसिटी में 25 व गोटन में 24 जनवरी को जेके सीमेंट परिसर में शिविर आयोजित किया जाएगा।

डीएमजी नायक ने बताया कि बीकानेर वृत में 27 जनवरी को सूरतगढ़ में शिविर लगेगा। एसएमई भीलवाड़ा वृत में बिजौलिया के थलकला में 23 व कांस्या में 24 जनवरी को शिविर आयोजित होंगे। एसएमई कोटा वृत में रामगंजमण्डी के लक्ष्मीपुरा में 27 जनवरी को शिविर लगेगा। एसएमई उदयपुर वृत में उदयपुर के देवपुरा में 30 जनवरी, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 28 जनवरी को सिलिकोसिस अवेयरनेस व जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।